झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

30 जून को हूल दिवस, मुख्यमंत्री सिद्धो कान्हू की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण - ईटीवी झारखंड न्यूज

झारखण्ड सरकार हूल दिवस मनाने जा रही है, इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास हूल के महानायक सिद्धो कान्हू के जन्म स्थली साहिबगंज के बरहेट प्रखंड के भोगनडीह पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. हूल दिवस के अवसर पर विकास मेला का उद्घाटन किया जाएगा. कार्यक्रम में सबसे पहले 1857 के हूल क्रन्ति के महानायक का पंचकठिया क्रांति स्थल पर पूजा की जाएगी.

हूल दिवस को लेकर बैठक

By

Published : Jun 27, 2019, 12:17 PM IST

साहिबगंज:30 जून को झारखण्ड सरकार हूल दिवस मनाने जा रही है, इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास हूल के महानायक सिद्धो कान्हू के जन्म स्थली साहिबगंज के बरहेट प्रखंड के भोगनडीह पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, इसके साथ ही चांद भैरव की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे.

देखें पूरी खबर

हूल दिवस के अवसर पर विकास मेला का उद्घाटन किया जाएगा. स्टेडियम के प्रांगण में सरकारी कार्यक्रम किया जाएगा और स्टेडियम के बाहर गैर राजनीतिक दलों का कार्यक्रमों के लिए स्टेज बनाए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में झारखण्ड, बिहार, उड़ीसा, बंगाल सहित कई राज्यों के आदिवासी समुदाय के लोग पहुंचेंगे.


कार्यक्रम में सबसे पहले 1857 के हूल क्रन्ति के महानायक का पंचकठिया क्रांति स्थल पर पूजा की जाएगी, उसके बाद भोगनडीह में शहीद के वंसज को सम्मानित किया जाएगा.
30 जून को सफल तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से कमर कस चुकी है, लगातार सभी पदाधिकारियों के साथ बैठकों का दौर चल रहा है. उप विकास आयुक्त ने कहा कि सीएम का संभावित आगमन है, इसे लेकर पूरी तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details