साहिबगंज:सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट आ रहे हैं. पतना प्रखंड स्थित अपने आवास पर रात में रूकेंगे और कल कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे.
मुख्यमंत्री हेमंत दो दिवसीय दौरे पर आज आ रहे बरहेट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन
मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट आ रहे हैं. इस दौरान और पार्टी कार्यकर्ताओं मुलाकात करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर यहां लोगों में उत्साह का माहौल है.
![मुख्यमंत्री हेमंत दो दिवसीय दौरे पर आज आ रहे बरहेट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम chief-minister-hemant-on-two-day-visit-to-barhet](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9952188-thumbnail-3x2-nb.jpg)
इसे भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों को CBSE की मान्यता दिलाने की तैयारी, JEPC ने राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव
इधर सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. जनसभा स्थल से लेकर आवास तक कड़ी सुरक्षा बढ़ाई गई है. मुख्यमंत्री बनने के बाद विधानसभा क्षेत्र पहुंच रहे हैं. इसे लेकर विधानसभा क्षेत्र के लोगों मे उत्साह है. विधायक को देखने के लिए हेलीपैड पर पहुंचने लगे हैं. जिला प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ध्यान रखा जा रहा है.