झारखंड

jharkhand

Chhath Puja: कटाव की जद में जनता घाट, गंगा किनारे 20 फीट पानी में कैसे होगी छठ पूजा?

By

Published : Nov 9, 2021, 7:31 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 7:44 PM IST

साहिबगंज में गंगा नदी में कटाव के बीच छठ पूजा कैसे होगी? जिला में आम लोगों के मन में यही शंका और सवाल है. क्योंकि गंगा नदी में कटाव से छठ पूजा प्रभावित हो रहा है.

chhath-puja-affected-due-to-erosion-in-ganga-river-in-sahibganj
छठ घाट

साहिबगंजः जिला का चानन और कबूतर खोपी गांव के लोगों के लिए जनता घाट छठ व्रतियों के खतरा बन चुका है. लगातार गंगा नदी का कटाव जारी है. आज ईटीवी भारत ने ग्राउंड जीरो से रिपोर्टिंग कर जिला प्रशासन और श्रद्धालुओं को इस घाट के बारे में अवगत करा रहा है.

इसे भी पढ़ें- Chhath Puja 2021: धनबाद में सभी छठ घाट सज-धज कर तैयार, घाटों पर की गई है गोताखोरों की तैनाती


कार्तिक महीने में गंगा नदी का जलस्तर दोबारा बढ़ने से तटवर्ती इलाका कटाव की जद में है. जिसकी वजह से आम लोगों में परेशानी बढ़ गयी है. वार्निंग लेवल से पार करने के बाद अब गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे घटने लगा है, पर जल स्तर घटने के साथ ही गंगा नदी में कटाव भी तीव्र गति से शुरु हो गया है. इस बार मनिहारी से गंगा की तेज धार शहर की तरफ मुड़ चुका है.

देखें पूरी खबर

इन सभी घाटों में से सबसे अधिक शहर का जनता घाट डेंजर जोन में है. गंगा की तेज धार में आसपास की जमीन गंगा की गोद में समा रही है. नहाये-खाये के साथ खरना को लेकर गंगा घाट पर पहुंची महिलाएं नदी तट पर ही बर्तन से पानी लेकर स्नान कर रही हैं. क्योंकि जनता घाट में पानी करीब 20 फीट गहरा है. जिसकी वजह से छठ व्रती परेशान हैं और सशंकित हैं कि इस घाट में पूजा करना उनके लिए कहीं मुसीबत ना खड़ी कर दे. क्योंकि इस गहरने पानी उतरना किसी के लिए भी खतरे से खाली नहीं है.

कटाव से छठ घाट तबाह

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दो से तीन गांव के लोग जनता घाट पर पूजा करने आएंगे और दूसरी जगह जाना उनके लिए असंभव है. इसको लेकर छठ व्रती असमंजन में है. जनता घाट पर सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग की गयी है. लेकिन जहां बैरिकेडिंग की गयी है वहां पर पानी ही नहीं है और सुरक्षा घेरा के बाहर गहरा पानी है. अनुमान के अनुसार गंगा नदी के जनता घाट पर करीब 10 हजार की संख्या में श्रद्धालु अर्घ्य देने के लिए शाम और सुबह को जुटते हैं.

इसे भी पढ़ें- Chhath Geet: छठी मईया के गीतों से गूंजा पटना का गंगा घाट

जिसमें शहर का कई घाट गंगा नदी के कटाव की चपेट में है. ऐसी ऐसी स्थिति में छठ महापर्व में गंगा तट पर जाकर पूजा-अर्चना करना जिलावासियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. हालांकि जिला प्रशासन राजमहल अनुमंडल और साहिबगंज मुख्यालय क्षेत्र के कई गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग कर की सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है. समाजसेवी संस्थाओं की ओर से लाइट और उबड़-खाबड़ जमीन को डस्ट गिराकर लेवल में कर चलने लायक बनाया जा रहा है.

घाट के किनारे 20 फीट गहरा पानी
Last Updated : Nov 9, 2021, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details