साहिबगंज: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा(Chhath Puja 2021) उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. इस दौरान पूरे जिले में लाखों की संख्या में छठ व्रतियों (Chhath Vratis) ने उगते सूर्य की अराधना की. छठ व्रतियों ने देश, समाज और परिवार के सुख-शांति और समृधि की कामना की. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व को कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद छठ व्रतियों ने काफी हर्षो उल्लास के साथ मनाया. इस दौरान छठ के गीतों से पूरा घाट छठमय हो गया. काफी संख्या में लोगों ने अपने घरों पर ही भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.
ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2021:उगते सूर्य को व्रतियों ने दिया अर्घ्य, पूजा के साथ भगवान भास्कर से लोगों ने मांगी मन्नत
सुर्योदय से पहले घरों से निकले लोग