झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: गैर कानूनी काम करने वालों की खैर नहीं - साहिबगंज न्यूज

जिले के बॉर्डर इलाकों के अलावा शहर के सभी चौक चौराहों पर जिला पुलिस ने वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी है. शहर में संदिग्ध लोगों पर भी पुलिस सिविल ड्रेस में नजर रख रही है. लोकसभा चुनाव में किसी तरह की कोई अनहोनी घटना न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है.

वाहन चेकिंग अभियान

By

Published : Mar 25, 2019, 10:50 AM IST


साहिबगंज: आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन चौकस हो गई है. जिले के बॉर्डर इलाकों के अलावा शहर के सभी चौक चौराहों पर जिला पुलिस ने वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी है. शहर में संदिग्ध लोगों पर भी पुलिस सिविल ड्रेस में नजर रख रही है.

वाहन चेकिंग अभियान

लोकसभा चुनाव में किसी तरह की कोई अनहोनी घटना न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है. जिले के पुलिस कप्तान एचपी जनार्धनन ने कहा कि जिले के सभी बॉर्डर इलाके को सील कर चेक पोस्ट लगा दिया गया है, और सभी चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती कर दी गई है.

पुलिस कप्तान ने बताया कि सभी वाहनों को चेक कर ही जिले में प्रवेश कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नेताओं द्वारा चुनाव में मोटी रकम का खेल अक्सर बॉर्डर इलाके से होता है, इस पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने टीम तैयार की है.

लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह के मामले से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है. असामाजिक तत्व, अपराधियों और गैर कानूनी काम करने वालों के लिए जिला प्रशासन ने जाल बिछा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details