झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: झारखंड-बिहार बॉर्डर के चेकनाका पर वाहनों की जांच, बिना ई-पास वालों की एंट्री पर रोक - झारखंड-बिहार बॉर्डर पर वाहनों की जांच

झारखंड-बिहार बॉर्डर स्थित मिर्जाचौकी चेकनाका पर सुरक्षा व्यवस्था पहले की तरह ही बरकरार है. अनलॉक-1 को लेकर नहीं कोई रियायत नहीं मिली है.

Checking of vehicles at Mirzachaki Checknaka
झारखंड-बिहार बॉर्डर के चेकनाका पर वाहनों की जांच

By

Published : Jun 5, 2020, 1:46 PM IST

साहिबगंज: अनलॉक-1 में झारखंड राज्य सरकार की तरफ से शर्तों के साथ कुछ छूट मिली हैं. झारखंड-बिहार बॉर्डर स्थित मिर्जाचौकी चेकनाका पर पहले की तरह ही पूर्ण रूप से चौकसी बरती जा रही है.

बता दें कि बिहार कि ओर से अनावश्यक और बिना पास के आने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक हैं. मिर्जाचौकी-पीरपैंती एनएच-80 मुख्य सड़क पर आवश्यक सेवाओं और अनुमति प्राप्त वाहनों को छोड़ कर अन्य वाहनों के परिचालन पर रोक है. इस संबंध में चेकनाका पर उपस्थित मजिस्ट्रेट यशवंत सिंह ने बताया कि अनलॉक-1 में उच्च पदाधिकारियों के जरिए छूट को लेकर अभी तक किसी प्रकार का कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुआ हैं. फिलहाल पूर्व की तरह ही चेकनाका पर वाहनों कि जांच के बाद ही एंट्री दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 की ड्यूटी के दौरान एक शिक्षक की मौत, शिक्षक संघ की मांग गैर शैक्षणिक कार्यों से मिले मुक्ति

मजिस्ट्रेट यशवंत सिंह ने कहा कि छूट को लेकर जैसे ही उच्च पदाधिकारियों की तरफ से कुछ दिशा-निर्देश दिया जाएगा, उसी के अनुरूप कार्य किया जाएगा. वहीं, मौके पर मजिस्ट्रेट यशवंत सिंह, प्रशिक्षु एसआई दिप माला कुमारी, स्वास्थ्य विभाग के एमपी गेनालाल मंडरो, सोनु कुमार और पुलिस जवान मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details