साहिबगंज: पश्चिम बंगाल के मालदा और मुर्शिदाबाद जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड की सीमा से सटे क्षेत्र में जिला पुलिस 8 जगहों पर अस्थाई चेक नाका बनाएगी. इसके लिए जिला पुलिस सूची तैयार कर रही है. बताते चलें कि एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा का आदेश मिलने के बाद चेक नाका बनाने का काम शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-धनबाद में सदर अस्पताल को स्टेट ऑफ द आर्ट हॉस्पिटल बनाने की कवायद, उपायुक्त ने किया निरीक्षण
चेक नाका पर पुलिस अधिकारी की ओर से आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जाएगी. पुलिस विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राजमहल, राधानगर, बरहरवा और कोटलपोखर थाना क्षेत्र में अस्थायी चेक नाका बनाया जाएगा. जिले के पश्चिम बंगाल सीमावर्ती इलाके में मालदा के 3 विधानसभा और मुर्शिदाबाद के 1 विधानसभा के बूथों पर मतदान होंगे.
मालदा जिले में 29 अप्रैल को आठवें चरण में मतदान होना है, जबकि फरक्का विधानसभा में 26 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. ऐसे में यहां की पुलिस सतर्कता के साथ पश्चिम बंगाल पुलिस को सहयोग करने में जुटी है, ताकि किसी प्रकार का अनावश्यक सामान नहीं आ-जा सके.