साहिबगंज:केंद्रीय शिपिंग मंत्री शांतनु ठाकुर दो दिवसीय दौरे के लिए साहिबगंज पहुंचे हुए हैं. बंगाल से सड़क मार्ग होते हुए मंगलवार (25 अप्रैल) को सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले. इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. जिला प्रशासन में एडीसी और डीएसओ ने गुलदस्ता भेंटकर अभिनंदन किया.
Sahibganj News: केंद्रीय शिपिंग मंत्री शांतनु ठाकुर दो दिनों के लिए पहुंचे साहिबगंज, युवाओं में जगी आस
केंद्रीय शिपिंग मंत्री शांतनु ठाकुर दो दिनों के साहिबगंज के दौरे पर हैं. यहां मल्टी मॉडल बंदरगाह का निरीक्षण करेंगे.
मल्टी मॉडल बंदरगाह का निरीक्षण:केंद्रीय शिपिंग मंत्री वर्तमान में पंश्चिम बंगाल के 24 परगना का निवासी है. यह बनगांव संसदीय क्षेत्र में है. मंगलवार शाम को मल्टी मॉडल बंदरगाह का निरीक्षण करेंगे. इस बंदरगाह का पीएम नरेंद्र मोदी ने 6 अप्रैल 2017 को शिलान्यास किया था. दो साल बाद हजारीबाग से इस पोर्ट का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था. यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. गंगा नदी से यातायाता को बढ़ावा देने का प्रावधान है. लेकिन अभी तक इस पोर्ट का लाभ जिला वासियों को देखने को नहीं मिला है. शिपिंग मंत्री शान्तनु ठाकुर निरीक्षण कर विभाग को रिपोर्ट सौपेंगे.
मंत्री के आने से जगी आस:शिपिंग मंत्री के आने के पूर्व जिला पुलिस प्रशासन को केंद्र से चिट्ठी प्राप्त हो गया था. सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई थी. दो थाने के एसएआई, इंसपेक्टर सहित स्काउड गाइड को लगाया गया है. एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. डॉक्टर भी मौजूद है. शिपिंग मंत्री रात में विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे. सड़क मार्ग होते हुए सुबह सात बजे बंगाल के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. लोगों का कहना है कि मल्टी मॉडल बंदरगाह 300 करोड़ की लागत से बना है. लेकिन आज तक स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिला है. मंत्री के आने से युवाओं में आस जगी है कि इस बार उन्हें रोजगार मिलेगी. हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं. लेकिन जिस उदेश्य से यह पोर्ट बनाया गया है, उसमें अभी तक सफलता नहीं मिली है.