साहिबगंज: जिला में दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एथलेटिक्स में चयन के लिए साहिबगंज समेत दुमका, गोड्डा और पाकुड़ के कई खिलाड़ी हाथ आजमा रहे हैं.
Center of Excellence Athletics: साहिबगंज में दो दिवसीय प्रतियोगिता, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एथलेटिक्स में होगा चयन - झारखंड न्यूज
साहिबगंज में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एथलेटिक्स के लिए चयन शुक्रवार से शुरू हो गया. दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिला समेत दुमका, पाकुड़ और गोड्डा के कई राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
झारखंड सरकार के पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के अधीनस्थ झारखंड खेल प्राधिकरण की ओर से नव सृजित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एथलेटिक्स (एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र) के तहत इसकी शुरुआत की गयी है. इसके लिए बालक और बालिका में 16 से 22 वर्ष आयु वर्ग तक के खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय चयन प्रतियोगिता शुक्रवार से साहिबगंज के सिदो कान्हू स्टेडियम में शुरू हुआ.
दो दिवसीय इस चयन प्रतियोगिता में साहिबगंज, दुमका, गोड्डा और पाकुड़ के राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. शुक्रवार को हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपने हुनर का जलवा दिखाया. वहीं शनिवार को भी सुबह 9 बजे से खेल प्रतियोगिताएं शुरु हो जाएंगी. इस चयन प्रतियोगिता के अंतिम दिन विभिन्न मुकाबलों में विजयी खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. जिसमें चयनित 32 बालक और 32 बालिका खिलाड़ियों का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा. इन 64 खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा रांची में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में दाखिला कराया जाएगा. इसके के साथ ही उन्हें उच्च स्तरीय और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी.
शुक्रवार को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एथलेटिक्स के उद्घाटन समारोह में विभिन्न जिलों के कई खेल पदाधिकारी शामिल हुए. इस अवसर पर चयन के लिए चाईबासा से हरेंद्र सिंह आवासीय प्रशिक्षक, बोकारो के चंदनकियारी से नीरज राय, आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षक, साबहिबगंज जिला के योगेश यादव, आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षक उपस्थित रहे. वहीं डे बोर्डिंग प्रशिक्षक अशोक साहनी, शर्मिला कुमारी, जिला ओलंपिक संघ के सचिव माधव चंद्र घोष, निमाई चौधरी, सुनील कुमार, सूरज कुमार, रंजीत कुमार, धर्म कुमार का भी इस आयोजन में सराहनीय सहयोग रहा.