झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तीसरी आंख की निगरानी में जिला सदर अस्पताल, मनचलों और असामाजिक तत्वों पर लगेगी लगाम

साहिबगंज का जिला अस्पताल अब तीसरी आंख की निगरानी में रहेगी. सीसीटीवी लगाए जाने के बाद से अस्पताल पूरी तरह से सुरक्षा के घेरे में आ चुका है. अस्पताल में अब मनचलों और डॉक्टरों से बदसलूकी करने वालों की खैर नहीं है.

अस्पताल में लगा सीसीटीवी

By

Published : Jun 24, 2019, 1:23 PM IST

साहिबगंजः जिला सदर अस्पताल अब सीसीटीवी कैमरा यानी तीसरी आंख की निगरानी में रहेगी. सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मी और मनचलों में हड़कंप मचा हुआ है. जिला अस्पताल की निगरानी तीसरी आंख के जिम्मे सौपे जाने के कई कारण है. पिछले दिनों एक डॉक्टर और मरीज के परिजन के बीच मारपीट का मामला सामने आया था. जिसे लेकर स्वास्थ विभाग हरकत में आया.

देखें पूरी खबर

सीसीटीवी कैमरा से मनचलों पर नजर तो रखी जाएगी ही साथ-साथ अस्पताल में प्रतिदिन काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मी ही हरकत भी इसमें कैद होगी. समय पर ड्यूटी आना, मरीजों का अच्छे से इलाज करना. ये सभी चीजें सीसीटीवी में रिकॉर्ड होंगी. अस्पताल में काम कर रही एएनएम का कहना है कि सीसीटीवी कैमरा लगने से काफी हद तक गलत काम रुकेगा. किसी मरीज के साथ आए हुए परिजन, डॉक्टर या नर्स से बदसलूकी करता है. डॉक्टर हो या एएनएम समय पर ड्यूटी करते हैं या नहीं ये सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएगी. तीसरी आंख से बरामदे में घूम रहे मनचलों पर भी निगरानी रखी जाएगी. जो सदर अस्पताल में सुविधा के दृष्टिकोण से अच्छी पहल है.

ये भी पढ़ें-भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक में हुई क्वालीफाई, टीम में झारखंड की दो बेटी शामिल, खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने दी बधाई

वहीं, सिविल सर्जन का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे से जिला सदर अस्पताल पूरी तरह से सुरक्षा के घेरे में आ चुका है. बीते दिनों डॉक्टर से मरीज के परिजनों ने मारपीट की थी. इसे लेकर जिला सदर अस्पताल में हर वार्ड, बरामदा और अस्पताल के बाहर भी सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. जिससे डॉक्टर, नर्स या मरीज के परिजनों की गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद किया जा सके. कभी भी किसी प्रकार का हंगामा होता है तो सीसीटीवी कैमरे से देख कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details