झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब, आपराधिक घटनाओं का नहीं मिल रहा कोई सुराग

साहिबगंज में चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब हो गए हैं. जिससे आए दिन आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही हैं. लेकिन इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान नहीं है. सीसीटीवी को विधायक फंड से लगाया गया था.

खराब पड़े सीसीटीवी कैमरें

By

Published : Jul 20, 2019, 5:23 PM IST

साहिबगंजः जिले में लगातार आपराधिक घटना घट रही है. चाहे दुष्कर्म का मामला हो या चोरी, छिनतई या मर्डर की घटना हो. अपराधी खुलेआम इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा तो लगाया गया लेकिन देखरेख के अभाव में सभी कैमरे सालों से खराब पड़े हैं.

देखें पूरी खबर

यह सीसीटीवी कैमरा राजमहल विधायक ने अपने फंड से शहर के चौक-चौराहों पर लगाया गया था. जिला प्रशासन की बेरुखी से अब यह खराब पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में लगातार अपराधी घटना घट रही है. हाल ही में संत जेवियर्स स्कूल की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला आया था. शहर के कई जगह यात्रियों से सड़क पर दिनदहाड़े छिनतई कर ली जाती हैं. मर्डर की घटना प्रकाश में आती है लेकिन पुलिस प्रशासन को अनुसंधान करने में क्रम में कोई सुराग नहीं मिल पाता. जिससे मामला लंबित रह जाता है. अपराधी खुले में घुमते रहते हैं. अगर सारे सीसीटीवी कैमरे एक बार फिर से चालू हो जाते, तो साहिबगंज शहर सुरक्षा के घेरे में आ जाएगा.

ये भी पढ़ें-400 खिलाड़ियों ने ली बीजेपी की मेंबरशिप, की सरकार से खेल नियोजन नीति बनाने की मांग

राजमहल विधायक ने बताया कि उन्होंने अपने फंड से शहर के कई चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया था. लेकिन अब खराब अवस्था में है. इसकी सूचना मीडिया के जरिए चल रही है. उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि जिला प्रशासन इसकी मरम्मत कराएं या एक बार फिर से विधायक फंड इन सारे कैमरों को दुरुस्त करने का प्रयास किया जाएगा. जिससे शहरवासी सुरक्षित रह सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details