झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामला: गुत्थी सुलझाने सीबीआई की टीम पहुंची साहिबगंज - झारखंड न्यूज

महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआई की टीम साहिबगंज पहुंची. सीबीआई की टीम ने पुलिस लाइन और रूपा तिर्की के सरकारी क्वार्टर में जांच पड़ताल की.

CBI team reaches Sahibganj to investigate Roopa Tirkey death case
CBI team reaches Sahibganj to investigate Roopa Tirkey death case

By

Published : Jul 11, 2022, 9:41 PM IST

साहिबगंज: सीबीआई की टीम एक बार फिर से साहिबगंज दस्तक दे चुकी है. सोमवार की सुबह पटना से चलकर फरक्का ट्रेन से साहिबगंज पहुंची सीबीआई टीम के तेजतर्रार इंस्पेक्टर जीके अंशु अपने सहयोगी के साथ पहुंचे. इंस्पेक्टर जीके अंशु सुबह सुबह सर्किट हाउस पहुंचकर अपना होमवर्क पूरा किया. उसके बाद शाम को लगभग 3:00 बजे के आसपास पुलिस लाइन पहुंचकर जरूरी कागजातों का निपटारा किया और पुलिस लाइन स्थित रूपा तिर्की के सरकारी क्वार्टर की जांच की.


बताया जा रहा है कि साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामले में सीबीआई जांच अंतिम चरण में है. उसके बाद सीबीआई की टीम हाई कोर्ट को पूरे तथ्य के साथ रिपोर्ट सौंप देगी. उसके बाद ही मालूम चल पाएगा कि दिवंगत रूपा तिर्की की मौत खुदखुशी थी या हत्या. गौरतलब है कि 3 मई 2021 की रात आठ बजे के आसपास महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की का शव पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर में संदेहास्पद स्थिति में मिला था. पुलिस प्रशासन के द्वारा शव को उतारा गया और रूपा के परिजन को भी बुलाया गया था. रूपा के परिजन ने इसे हत्या करार देते हुए कई सहकर्मी और मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर संगीन आरोप लगाया गया था.


पुलिस प्रशासन को जांच में एक ऑडियो क्लिप हाथ लगी थी, जिसमें रूपा तिर्की का बैचमेट दरोगा शिव कुमार कनौजिया और रूपा तिर्की के बीच शादी को लेकर झगड़ा के ऑडियो थे. पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दारोगा शिवकुमार कनौजिया को साहिबगंज मंडल कारा में बंद कर दिया था. हालांकि कुछ दिन के बाद कनौजिया को जमानत मिल गई. सीबीआई की टीम लगातार कई बिंदुओं पर जांच करते हुए अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details