साहिबगंज :अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह के मुकरने मामले में रांची से सीबीआई की 40 सदस्यीय टीम साहिबगंज पहुंची. सुबह 10 बजे सीबीआई की टीम सड़क मार्ग से साहिबगंज पहुंची. सीबीआई की टीम 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले और नींबू पहाड़ के प्रधान और ईडी के गवाह रहे विजय हांसदा के एससी-एसटी थाना में दर्ज केस के मामले की जांच कर रही है.
साहिबगंज पहुंचते ही सभी को अलग-अलग आठ टीमों में बांटकर छापेमारी में लगाया गया. एक टीम ने सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, पंकज के दाहिने हाथ और ईडी के फरार आरोपी राजेश यादव और दाहू यादव और दो सगे भाई छोटू यादव और पवित्र यादव के घर पर छापेमारी की और संदिग्ध दस्तावेज बरामद किये. सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक छापेमारी और घर में रहने वाली महिला से पूछताछ करने के बाद टीम बाहर निकली.
पहली बार ईडी केस में सीबीआई की छापेमारी:जिले में पहली बार सीबीआई ने ईडी केस को अपने कब्जे में लेकर छापेमारी की है. मिली जानकारी के मुताबिक ईडी के मुख्य गवाह विजय हांसदा ने साहिबगंज एसटी एससी थाने में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. उन सभी आरोपियों के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है. जिले में पहली बार हुई सीबीआई टीम की छापेमारी से माहौल गर्म रहा. यह छापेमारी रांची सीबीआई एसपी के नेतृत्व में की गयी. सभी जगह छापेमारी टीम में संबंधित थाना की महिला अधिकारी भी शामिल थीं.