साहिबगंज: सीबीआई की टीम लगातार रूपा तिर्की (Rupa Tirkey) मौत मामले में लोगों से पूछताछ कर रही है. एक्टिव इन्वेस्टिगेशन मिशन के तहत बुधवार को सीबीआई की टीम ने 4 लोगों से गहन पूछताछ की. मिशन के तहत सीबीआई की टीम शहर के दहला मुहल्ला स्थित महिला कॉलेज के पास पहुंची, जहां केस से जुड़े एक पुलिस पदाधिकारी से लगभग 2 घंटे तक पूछताछ की.
इसे भी पढ़ें: रूपा तिर्की केसः CBI का एक्टिव इन्वेस्टिगेशन मिशन, क्वार्टर की जांच और पड़ोसियों से पूछताछ
सीबीआई के डीएसपी पी गैरोला के नेतृत्व में तीन पुलिसकर्मी से सर्किट हाउस में पूछताछ की गई. केस से जुड़े अहम जानकारी लेने के लिए सीबीआई की टीम महिला कॉलेज स्थित एक क्वार्टर में पहुंची. जहां महिला पुलिस पदाधिकारी स्नेह लता सुरीन से पूछताछ की.
स्नेह लता सुरीन थी केस की पहले आईओ
जानकारी के अनुसार रूपा तिर्की के मौत के बाद पुलिस प्रशासन ने एक एसआईटी टीम का गठन किया था. जिसमें केस का आईओ स्नेह लता सुरीन थी. उन्होंने केस का अनुसंधान करने में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि रूपा तिर्की के परिजन के आरोप-प्रत्यारोप के बाद आईओ को बदल दिया गया. सीबीआई साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए लगातार जांच कर रही है. रूपा तिर्की ने आत्महत्या की है या हत्या हुई है, इसका पर्दाफाश करने के लिए टीम बारीकी हर पहलू से जांच कर रही है. सीबीआई की टीम इस मामले को रांची के कांके रोड से भी तार जोड़कर देख रही है.