झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रूपा तिर्की केसः CBI की टीम ने महिला पुलिस पदाधिकारी समेत चार लोगों से की पूछताछ - साहिबगंज समाचार

सीबीआई की टीम लगातार रूपा तिर्की (Rupa Tirkey) मौत मामले की जांच कर रही है. बुधवार को भी सीबीआई की टीम ने साहिबगंज में केस की पहली आईओ स्नेह लता सुरीन समेत चार लोगों से पूछताछ की.

ETV Bharat
सीबाआई की टीम

By

Published : Sep 15, 2021, 8:36 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 10:12 PM IST

साहिबगंज: सीबीआई की टीम लगातार रूपा तिर्की (Rupa Tirkey) मौत मामले में लोगों से पूछताछ कर रही है. एक्टिव इन्वेस्टिगेशन मिशन के तहत बुधवार को सीबीआई की टीम ने 4 लोगों से गहन पूछताछ की. मिशन के तहत सीबीआई की टीम शहर के दहला मुहल्ला स्थित महिला कॉलेज के पास पहुंची, जहां केस से जुड़े एक पुलिस पदाधिकारी से लगभग 2 घंटे तक पूछताछ की.

इसे भी पढ़ें: रूपा तिर्की केसः CBI का एक्टिव इन्वेस्टिगेशन मिशन, क्वार्टर की जांच और पड़ोसियों से पूछताछ

सीबीआई के डीएसपी पी गैरोला के नेतृत्व में तीन पुलिसकर्मी से सर्किट हाउस में पूछताछ की गई. केस से जुड़े अहम जानकारी लेने के लिए सीबीआई की टीम महिला कॉलेज स्थित एक क्वार्टर में पहुंची. जहां महिला पुलिस पदाधिकारी स्नेह लता सुरीन से पूछताछ की.

देखें पूरी खबर

स्नेह लता सुरीन थी केस की पहले आईओ


जानकारी के अनुसार रूपा तिर्की के मौत के बाद पुलिस प्रशासन ने एक एसआईटी टीम का गठन किया था. जिसमें केस का आईओ स्नेह लता सुरीन थी. उन्होंने केस का अनुसंधान करने में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि रूपा तिर्की के परिजन के आरोप-प्रत्यारोप के बाद आईओ को बदल दिया गया. सीबीआई साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए लगातार जांच कर रही है. रूपा तिर्की ने आत्महत्या की है या हत्या हुई है, इसका पर्दाफाश करने के लिए टीम बारीकी हर पहलू से जांच कर रही है. सीबीआई की टीम इस मामले को रांची के कांके रोड से भी तार जोड़कर देख रही है.

रूपा तिर्की मौत मामले की जांच

रूपा तिर्की मौत मामले में झारखंड हाई कोर्ट भी एक्टिव

रूपा तिर्की की मौत हुई है या हत्या या फिर उन्होंने आत्महत्या की है, मामले को सुलझाने के लिए झारखंड हाई कोर्ट ने इस केस को सीबीआई को सौंप दिया है. पटना से आई सीबीआई की टीम भी एक्टिव इन्वेस्टिगेशन मिशन के तहत लगातार जांच कर दी है.

इसे भी पढ़ें:रूपा तिर्की केसः रिश्तेदार के घर से खाली हाथ लौटी सीबीआई और एसआईटी की टीम

रूपा तिर्की मौत मामले की जांच में तेज तर्रार इंस्पेक्टर जीके अंशु भी शामिल

रूपा तिर्की की संदिग्ध हालत में 3 मई को सरकारी क्वार्टर में फंदे से लटकते हुए शव पाया गया था. इस हाई प्रोफाइल केस को सुलझाने के लिए सीबीआई की टीम में तेज तर्रार इंस्पेक्टर जीके अंशु को शामिल किया गया है. जीके अंशु देश के कई बड़े मामले का उद्भेदन करने में शामिल रहे हैं. वो यूपी में एनआरएचएम घोटाला, बिहार में ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड जैसे कई महत्वपूर्ण केस की जांच की है.

Last Updated : Sep 15, 2021, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details