झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Rupa Tirkey case: सीबीआई ने सीएम के विधायक प्रतिनिधि से की पूछताछ, मुझे फंसाने की साजिश- पंकज मिश्रा

रूपा तिर्की केस (Rupa Tirkey case) में सीबीआई (CBI) ने सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (CM MLA representative Pankaj Mishra) से पूछताछ की. करीब 3 घंटे की पूछताछ में केस से जुड़े कई अहम सवालों का जवाब सामने आया है.

cbi-questioned-cm-mla-representative-pankaj-mishra-on-rupa-tirkey-case
रूपा तिर्की केस

By

Published : Nov 25, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 7:05 PM IST

साहिबगंजः रूपा तिर्की केस (Rupa Tirkey case) की गुत्थी को सुलझाने के लिए सीबीआई (CBI) की टीम लगातार एक-एक कड़ी जोड़ रही है. इसी के तहत गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (CM MLA representative Pankaj Mishra) से सीबीआई की टीम ने सर्किट हाउस में लगभग 3 घंटे तक पूछताछ की.

इसे भी पढ़ें- Rupa Tirkey Case: जेल बंद बॉयफ्रेंड से सीबीआई ने की पूछताछ, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप


रूपा तिर्की की मौत के बाद परिजन की ओर से मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे. साथ ही परिजन जांच कर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. सीबीआई की टीम ने आज शहर के नए सर्किट हाउस में मिश्रा को बुलाकर केस से जुड़े कई अहम सवालों पर जवाब तलब किया और कलमबंद बयान नोट किया.

जानकारी देते सीएम विधायक प्रतिनिधि
लोगों की नजरों से बचते हुए आए पंकज मिश्रासीबीआई की टीम ने पंकज मिश्रा को पूछताछ के लिए सुबह 11:00 बजे सर्किट हाउस बुलाया था. लेकिन पंकज मिश्रा पत्रकार और लोगों की नजरों से बचते हुए सुबह के 9:00 बजे किसी अज्ञात वाहन से सर्किट हाउस पहुंचे. अपने बॉडीगार्ड और निजी वाहन को भी घर पर ही छोड़ दिया. पूछताछ खत्म होने के बाद वो अपनी निजी गाड़ी और बॉडीगार्ड को बुलाकर घर की तरफ रवाना हुए.


मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने बताया कि सीबीआई की टीम रूपा तिर्की केस से जुड़ी कई सवालों के बारे में जानने के लिए बुलायी थी. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वो सीबीआई को सहयोग कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. उनसे तथ्यों से जुड़े ही सवाल किए गए, जिसका जवाब भी उनकी ओर से दिया गया. पंकज मिश्रा ने ये भी बताया कि सीबीआई टीम को उन्होंने कहा कि फिर कभी मेरी जरूरत हो तो बेशक बुला सकते हैं. पत्रकार को पंकज मिश्रा ने बताया कि रूपा तिर्की केस से मेरा दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. विपक्षी पार्टी मुझे इसमें फंसाने की साजिश कर रही है, वो भी चाहते हैं कि रूपा तिर्की को न्याय मिले.

इसे भी पढ़ें- Rupa Tirkey death Case: सीबीआई की टीम फिर पहुंची साहिबगंज, क्या जल्द सीबीआई कर पाएगी केस का खुलासा


इस केस की आईओ इंस्पेक्टर जीके अंशु ने बताया कि फील्ड का काम 50% पूरा हो चुका है, लगभग सभी लोगों से पूछताछ हो चुकी है. अब सभी के बयान की क्रॉस चेकिंग किया जाएगी. क्रॉस चेकिंग में अगर कुछ सस्पेक्टेड सवाल मिलता है तो फिर से वैसे लोगों को बुलाकर पूछताछ की जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आना बाकी है. साथ ही साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर एम्स के डॉक्टर का रिपोर्ट भी आना है. इसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है कि ये हत्या है या आत्महत्या है.

Last Updated : Nov 25, 2021, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details