साहिबगंज: महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदिग्ध मौत मामले में सीबीआई ने गवाहों के बयान के आधार पर बनाए गए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. इसी क्रम में गुरुवार (23 सितंबर) को रूपा के करीबी और उसकी फ्लैट पार्टनर मनीषा से सीबीाई ने पूछताछ की है.
ये भी पढ़ें- रूपा तिर्की केस: रांची पहुंची सीबीआई की टीम, परिजनों से कर रही है पूछताछ
रूपा तिर्की के रूम पार्टनर से 5 घंटे पूछताछ
मनीषा से पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम गुरुवार को स्टेट बैंक रोड स्थित उसके भाड़े के मकान पर पहुंची, जहां उससे 5 घंटे तक पूछताछ की गई. रूपा की मौत के बाद उसके परिजनों ने मनीषा और ज्योत्सना पर उसकी मौत से जुड़े होने का आरोप लगाया था. परिजनों के इसी आरोप के आधार पर मनीषा से पूछताछ की गई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार (24 सितंबर) को ज्योत्सना से भी सीबीआई पूछताछ कर सकती है.
रूपा तिर्की के साथ रहती थी मनीषा और ज्योत्सना
बता दें की मौत से पहले रूपा मनीषा और ज्योत्सना एक साथ रह रही थी. रूपा, मनीषा और ज्योत्सना की दोस्ती साहिबगंज में पुलिस ट्रेनिंग के दौरान हुई. प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद रूपा तिर्की को महिला थाना प्रभारी बनाया गया तो ज्योत्सना को अहतु थाना का जिम्मा मिला, साथ ही मनीषा की पोस्टिंग नगर थाने में की गई. ये तीनों पुलिस लाइन स्थित पुलिस क्वार्टर में रह रही थी.
3 मई को क्या हुआ था
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार घटना वाले दिन यानी 3 मई को जब मनीषा ड्यूटी पूरी कर पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर पहुंची तो दरवाजा बाहर से बंद था. काफी फोन करने के बाद भी जब रूपा ने फोन नहीं उठाया तो उसने बगल में रह रहे क्वार्टर वालों को आवाज लगाई और फिर जब सभी लोगों के सहयोग से दरवाजा खोला गया तो देखा गया कि रूपा तिर्की फंदे से लटकी हुई है. घटना के एक दिन बाद 4 मई को जब रूपा के परिजन साहिबगंज पहुंचे तो उन्होंने दोनों रूम पार्टनर पर कई तरह का आरोप लगाना शुरू कर दिया. उस समय मौके पर मौजूद मनीषा ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए किसी भी तरह की जानकारी से इनकार किया था.
केस में नया मोड़ आने की संभावना
जांच का जिम्मा मिलने के बाद सीबीआई जिस तरह जांच में जुटी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है उससे केस में जल्द ही नया मोड़ आने की संभावना जताई जा रही है.