साहिबगंज: सीबीआई की टीम साहिबगंज में अवैध खनन मामले की परत-दर-परत कड़ी को जोड़ कर मामले की जांच कर रही है. एक माह के अंदर सीबीआई हाईकोर्ट को सबूत के साथ रिपोर्ट सौंपेगी. रविवार को चौथे दिन भी सीबीआई की जांच जारी रही. रविवार को सीबीआई ने नींबू पहाड़ पर अवैध खनन के मुख्य शिकायतकर्ता सह ग्राम प्रधान विजय हांसदा, ईडी के गवाह अशोक यादव और अवैध खनन में संलिप्त पवित्र यादव को बुलाकर आमने-सामने पूछताछ की. साथ ही नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले में पहाड़ के आसपास रहने वाले ग्रामीणों को भी बुलाकर सीबीआई की टीम ने आवश्यक पूछताछ की.
Illegal Mining Case In Sahibganj:विजय हांसदा और ईडी के गवाह अशोक यादव को आमने-सामने बैठाकर सीबीआई ने की पूछताछ, ग्रामीणों से भी ली जानकारी
साहिबगंज के नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले में सीबीआई तेजी से जांच कर रही है. रविवार को भी सीबीआई ने ग्राम प्रधान विजय हांसदा, ईडी के गवाह अशोक यादव और पवित्र यादव को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की. सीबीआई जानना चाहती है कि जेल में बंद रहने के दौरान विजय हांसदा से मिलने कौन-कौन लोग जेल पहुंचे थे.
Published : Aug 27, 2023, 10:37 PM IST
साहिबगंज जेल का सीसीटीवी फुटेज खंगाल सकती है सीबीआईःसूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई ने ग्राम प्रधान विजय हांसदा से जानना चाहा कि जेल के अंदर केस को मैनेज करने के लिए कौन-कौन लोग या पदाधिकारी उससे मिलने आए थे. सीबीआई इस मामले में जल्द जेल का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल सकती है. वहीं सीबीआई फिर से साहिबगंज कोर्ट जाएगी. हालांकि रविवार को कोर्ट बंद था. इसको लेकर सीबीआई कोर्ट से जानकारी नहीं ले सकी. सोमवार को सीबीआई सीजेएम कोर्ट से जरूरी दस्तावेज लेने का प्रयास करेगी. इसके पूर्व शनिवार को सीबीआई व्यवहार न्यायालय पहुंची थी और जानकारी लेना चाही थी कि ग्राम प्रधान विजय हांसदा ने ऑनलाइन केस किया था या ऑफ द रिकार्ड केस किया था. बताते चलें कि दुमका डीआईजी ने पिछले साल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि विजय हांसदा ने अपना केस वापस लेने के लिए आवेदन दिया है. इसके बाद एक आवेदन ऑनलाइन कोर्ट को वकील के माध्यम से जाता है कि कुछ अधिकारी जबरदस्ती सादा पेपर में लिखवाकर केस नहीं लड़ने का दबाव डालना चाह रहे हैं.
विजय हांसदा ने आठ लोगों पर करायी थी प्राथमिकी दर्जः विजय हांसदा ने नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले में आठ लोगों पर केस किया था. जिसमें मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, ईडी के गिरफ्त से फरार दाहू यादव सहित अन्य लोगों पर केस किया था. विजय हांसदा ने आरोप लगाय था कि नींबू पहाड़ पर अवैध खनन में मना करने पर मेरे साथ गाली-गलौज किया गया और बंदूक के बट से मारा गया. साथ ही जाति सूचक गाली देने का भी आरोप लगाया था. इसके बाद साहिबगंज एसटी-एससी थाना में आठ लोगो पर केस दर्ज हुआ था. जिस पर हाईकोर्ट ने नींबू पहाड़ पर अवैध खनन और केसकर्ता पर दबाव डालने के मामले में सीबीआई को जांच करने का आदेश दिया था.
आर्म्स एक्ट में विजय हांसदा और उसके पुत्र को पुलिस ने भेजा था जेलः ईडी द्वारा पंकज मिश्रा को जेल भेजने के बाद साहिबगंज पुलिस ने आर्म्स एक्ट में ग्राम प्रधान विजया हांसदा और उसके बेटे को साहिबगंज जेल में बंद कर दिया था. फिलहाल विजय हांसदा जमानत पर जेल से बाहर है. वहीं मामला टेकओवर करने के बाद सीबीआई ग्राम प्रधान विजय हांसदा और अवैध खनन के संदिग्ध आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है.