झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में युवक को प्रतिबंधित मांस खिलाने का मामला, आरोपी मिठुन शेख सहित पांच लोगों पर केस दर्ज

साहिबगंज में युवक को प्रतिबंधित मांस खिलाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. इस बाबत पीड़ित ने रो-रोकर आपबीती बताई है (feeding banned meat to youth in Sahibganj). ये पूरा मामला राधानगर थाना क्षेत्र का है.

Case of feeding banned meat to youth in Sahibganj
साहिबगंज में युवक को प्रतिबंधित मांस खिलाने का मामला

By

Published : Jan 2, 2023, 11:06 PM IST

जानकारी देते पीड़ित

साहिबगंज: जिला में कुछ लोगों द्वारा एक युवक को जबरन प्रतिबंधित मांस खिलाने का मामला आया है (feeding banned meat to youth in Sahibganj). राधानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव तालबन्ना (तीनधरिया) का रहने वाले चंदन रविदास नामक युवक की प्रतिबंधित मांस खाने से मना करने पर पिटाई हुई है. जिससे वो जख्मी हो गया, घटना को लेकर सोमवार की शाम पीड़ित ने थाना में केस दर्ज किया है. ये पूरी घटना 31 दिसंबर की रात की है. इस मामले में राधानगर थाना में मिठुन शेख सहित पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.

अपने लिखित आवेदन में पीड़ित चंदन रविदास ने आरोपित मिठुन शेख सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. अपने आवेदन में पीड़ित ने बताया कि 31 दिसंबर की रात वह दुकान पर खड़े होकर किसी से बात कर रहे थे. उसके बाद वह लघुशंका के लिए किनारे गए. वहां देखा कि कुछ लोग शराब और प्रतिबंधित मांस का सेवन कर रहे थे. इतने में वो लोग चंदन को प्रतिबंधित मांस खाने का प्रेरित करने लगे. पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो ‌वो लोग गाली-गलौच करने लगे और मांस खाने का दबाव बनाने लगे. अपने आवेदन में पीड़ित ने बताया कि इस दौरान मैंने वहां से भागने का प्रयास किया लेकिन आरोपियों ने बाइक से मेरा पीछा किया. थोड़ी दूर पर मुझे पकड़ लिया और मेरा मोबाइल छीन लिया और फिर मुझे नंगा करके पीटा और मेरा हाथ तोड़ दिया.

पीड़ित द्वारा थाना में दिया गया आवेदन


इस मामले को लेकर राजमहल अनुमंडल क्षेत्र एसडीपीओ यज्ञ नारायण तिवारी ने कहा कि ये मामला पुलिस के संज्ञान में आया है, आरोपियों पर केस दर्ज हो चुका है, विधिसम्मत कार्रवाई जाएगी. साथ ही समाज में अशांति फैलाने वाले को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा. एसडीपीओ ने कहा कि टीम गठित कर जल्द आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई कर गिरफ्तारी किया जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details