साहिबगंज: पिछले कई दिनों से चर्चा का केंद्र बनी महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की खुदकुशी केस पर पुलिस ने रविवार को अहम खुलासे किए हैं. परिजनों की हत्या की थ्योरी के उलट पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया है और खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें: साहिबगंज के पुलिस क्वार्टर में महिला थाना प्रभारी ने की खुदकुशी, परिजनों ने तीन लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
हत्या नहीं खुदकुशीः पुलिस
रांची से लेकर साहिबगंज तक जिस रूपा तिर्की कांड के लिए सीबीआई जांच की मांग की जा रही थी, सोशल मीडिया पर जिस रूपा तिर्की की खबर ट्रेंड कर रही थी, उसके मामले का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर साहिबगंज पुलिस ने इसे खुदकुशी करार दे दिया है. पुलिस ने इस मामले में हत्या से भी इंकार किया है. एसपी के मुताबिक रूपा तिर्की का दोस्त शिव कुमार कनौजिया उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहा था, जिसकी वजह से रूपा ने खुदकुशी की. इसके साथ ही पुलिस ने महिला दारोगा ज्योत्स्ना और मनीषा के साथ मुख्यमंत्री सह विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को क्लीन चिट देते हुए तीनों के खिलाफ किसी प्रकार के साक्ष्य मिलने से इंकार किया है. पुलिस के मुताबिक रूपा के आरोपी दोस्त शिव कुमार कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया गया है.
खुलासे से असंतुष्ट लोगों का प्रदर्शन