झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बदहाल स्थिति में साहिबगंज बस स्टैंड, यात्रियों को नहीं मिलती मूलभूत सुविधाएं

जिले का बस स्टैंड इन दिनों बदहाली की स्थिति से गुजर रहा है, इस बस स्टैंड से रोजाना राजस्व वसूली भी होती है लेकिन मेंटेनेंस के नाम पर कुछ भी नहीं होता जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है.

बदहाल स्थिति में साहिबगंज जिले का बस स्टैंड
साहिबगंज बस स्टैंड

By

Published : Jan 24, 2020, 3:14 PM IST

साहिबगंज: जिले का बस स्टैंड इन दिनों बदहाली की स्थिति से गुजर रहा है. यहां मेंटेनेंस के नाम पर कुछ भी नहीं होता है जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- रेलवे के सुरक्षाबलों ने 79 टिकट दलालों को किया गिरफ्तार, लाखों के टिकट किए बरामद
क्या कहते हैं यात्री
यात्रियों का कहना है कि बस स्टैंड पर यात्रियों को बैठने के लिए न ही किसी व्यवस्था का इंतजाम है और न ही पानी की समुचित व्यवस्था है, बस स्टैंड में यात्रियों के लिए नगर परिषद के द्वारा सुविधा के नाम पर कुछ भी उपलब्ध नहीं कराया गया है. खासकर महिला यात्री असुरक्षित हैं, यहां आने वाली महिला सड़क पर या बगल में स्थित स्टेडियम में बस के लिए इंतजार करती हैं.

क्या हैं नगर परिषद कार्यपालक अभियंता कहना
इसी क्रम में नगर परिषद कार्यपालक अभियंता ने कहा कि बसें बहुत कम चलती हैं, जिससे रिवेन्यू बहुत कम आता है, जैसे ही बसों की संख्या बढ़ती है तो यात्रियों सारी व्यवस्था उपलब्ध करा दी जाएगी और उनको किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details