झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज के लाल को दी गई अंतिम सलामी, BSF के जवान अर्जुन असम में थे तैनात - Jharkhand news

बीएसएफ जवान अर्जुन मुर्मू का साहिबगंज के बोरियों प्रखंड में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. वे असम में तैनात थे और अचानक तबीयत खराब होने के कारण उनकी मौत हो गई थी.

1BSF jawan cremated in Sahibganj
1BSF jawan cremated in Sahibganj

By

Published : May 28, 2022, 9:34 PM IST

Updated : May 28, 2022, 9:40 PM IST

साहिबगंज: बोरियों प्रखंड के रामपुर बांसजोरी गांव में रहने वाले बीएसएफ जवान अर्जुन मुर्मू का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अर्जुन असम में तैनात थे इस दौरान उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनके शव को शुक्रवार को साहिबगंज लाया गया था. शनिवार को उन्हें अंतिम सलामी दी गई.

देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को बीएसएफ जवान अर्जुन का पार्थिव शरीर वायु सेना के विमान से कोलकाता लाया गया इसके बाद एम्बुलेंस से रामपुर बांसजोरी गांव लाया गया. शव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया. यहां बीएसएफ के पदाधिकारी की उपस्थित में तिरंगा में लिपटे पार्थिक शरीर को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद फिर आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान बीएसएफ के पदाधिकारियों ने परिजनों ढाढस बंधाया और हरसंभव मदद करने की बात कही. इस मौके पर बीएसएफ के कमांडेंट, बोरियो प्रखंड के बीडीओ टुडू दिलीप, थाना प्रभारी जगन्नाथ पान सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

Last Updated : May 28, 2022, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details