झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Train Engine Failure: तीन घंटे तक साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही ब्रह्मपुत्र मेल, यात्री रहे परेशान

ब्रह्मपुत्र मेल के इंजन में खराबी आने से ट्रेन तीन घंटे तक साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. इस कारण इसमें सफर करने वाले यात्री काफी परेशान रहे. इसमें मालगाड़ी का इंजन लगाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

Brahmaputra Mail stood at Sahibganj railway station for three hours due to train engine failure
डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 4, 2023, 12:55 PM IST

Updated : Aug 4, 2023, 2:02 PM IST

देखें वीडियो

साहिबगंज: गुवाहाटी से चलकर दिल्ली डिब्रुगढ़ तक जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल के इंजन में अचानक खराबी आने से ट्रेन को साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर तीन घंटे तक खड़ा रहना पड़ा. इस कारण ट्रेन लेट हुई, जिससे यात्री काफी परेशान नजर आए.

इसे भी पढे़ं- Goods Train Derailed: चक्रधरपुर में मालगाड़ी की कई बोगियां हुई बेपटरी, कोई हताहत नहीं

शहर के पश्चिमी रेलवे फाटक पर इंजन खराब रहने से रोड पार करने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. करीब एक घंटे तक पश्चिमी फाटक पर ट्रेन खड़ी रही. इसके बाद दूसरे इंजन से खींचकर ट्रेन को फ्लेटफार्म नंबर एक पर लाकर खड़ी कर दी गयी. बताया जाता है कि इंजन गर्म होने से खराबी आ गयी थी. एक दूसरा इंजन लगाया लेकिन इससे काम नहीं बना क्योंकि ब्रह्मपुत्र मेल जैसी एक्सप्रेस ट्रेन में बोगी अधिक होने से लोड उठाने में सक्षम नहीं थी. जिसके बाद ट्रेन में मालगाड़ी का इंजन लगाकर सुबह के 9:15 में साहिबगंज स्टेशन से ब्रह्मपुत्र मेल को रवाना किया गया.

ब्रह्रमपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में आयी खराबी से अन्य ट्रेनें भी विलंब से चलीं. रांची भागलपुर तक चलने वाली वानांचल एक्सप्रेस ट्रेन, इंटरसिटी सहित कई ट्रेनें लेट हुईं. इस दौरान सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई. लोग परेशान होकर स्टेशन के परिसर में घूमते नजर आए, साथ ही पूछताछ केंद्र पर जानकारी लेते दिखे. यात्री सुनील पासवान ने बताया कि वो न्यू जलपाइगुड़ी से ब्रह्मपुत्र मेल से सुलतानगंज जा रहे हैं लेकिन ट्रेन के इंजन में खराबी आने से परेशानी बढ़ गई. रेलगाड़ी के विलंब होने से उनका सारा कार्यक्रम देर से होगा. वो अपने बच्चे संग पूजा करने देवघर जा रहे हैं.

वहीं एक और यात्री अमरनाथ प्रसाद ने बताया कि वो सिलीगुड़ी से दिल्ली जा रहे हैं. लेकिन बहुत देर से ट्रेन स्टेशन पर खड़ी है, थोड़ी दूर तक बढ़ी फिर पीछे करके गाड़ी रोक दी गयी. उन्होंने कहा कि वो ईश्वर का धन्यवाद देना चाहते हैं कि स्टेशन पर खड़ी इंजन में खराबी आई है. अगर यही खराबी सुनसान रास्ते में हुई होती तो परेशानी और भी बढ़ जाती. रेल प्रशासन को इस दिशा में सोचना चाहिए.

Last Updated : Aug 4, 2023, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details