साहिबगंज: बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम इन दिनों झारखंड में चर्चा का विषय बने हुए हैं. वे लगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. इस बीच रविवार को बोरियो विधानसभा में जन आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा था कि की पार्टी मुझे निकाल सकती है लेकिन इस माटी से नहीं. इस बीच मंगलवार को बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम झारखंड भ्रमण कार्यक्रम की शुरुआत की.
ये भी पढ़ें-सत्ता परिवर्तन नहीं लड़ रहे आदिवासी मूलवासी के हक की लड़ाई: लोबिन हेम्ब्रम
इससे पहले बोरियो विधायक ने शहीद सिदो कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके वंशजों से मिलकर आशीर्वाद लिया. झारखंड भ्रमण पर निकलने से पूर्व शहीद की पावन धरती की मिट्टी को अपने माथे पर लगाया. इस दौरान लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि मंगलवार से झारखंड के हर विधानसभा क्षेत्र और गांव-गांव जाकर लोगों को सरकार के चुनावी वादों को याद दिलाने का काम करूंगा.
बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि जब तक सरकार 1932 खतियान आधारित डोमिसाइल पॉलिसी लागू नहीं कर देती और यहां के हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया नहीं कराती है तब तक मैं घर वापस नहीं लौटूंगा. उन्होंने कहा कि पाकुड़ में कार्यक्रम करने के बाद वे कोल्हान, उत्तरी छोटानागपुर सहित अन्य पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम में भाग लेंगे और गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे.