झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Sahibganj News: साहिबगंज में बोट एंबुलेस की शुरुआत, सांसद-विधायक करेंगे उद्घाटन - झारखंड न्यूज

साहिबगंज के दियारावासियों को बोट एंबुलेंस का तोहफा मिलने जा रहा है. डीएमएफटी फंड से दो बोट एंबुलेंस खरीदी गई है. राजमहल सांसद और विधायक सोमवार शाम को बोट एंबुलेंस का लोकार्पण करेंगे.

Boat ambulance service started in Sahibganj
बोट एंबुलेंस

By

Published : May 15, 2023, 1:57 PM IST

Updated : May 15, 2023, 3:19 PM IST

साहिबगंज: एयर एंबुलेंस की तर्ज पर अब साहिबगंज में गंगा नदी में बोट एंबुलेंस दौड़ती नजर आएगी. राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांदसा और राजमहल विधायक अनंत ओझा सहित जिला प्रशासन के द्वारा बोट एंबुलेंस का उद्घाटन सोमवार शाम को किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड से बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए चलेगा बोट एंबुलेंस, 15 मई से लोगों को निशुल्क मिलेगी सेवा

साहिबगंज में बोट एंबुलेस सेवा को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. यह बोट एंबुलेस ओझा टोली गंगा घाट से शुरुआत की जाएगी. इस बोट एंबुलेंस में मरीज के लिए सारी सुविधाएं प्रदान की गई हैं. इन दोनों एंबुलेंस में एसी लगा हुआ है. इसके अलावा बोट चलाने के लिए इसमें दो-दो मोटर लगे हुए हैं ताकि एक खराब भी होता है तो दूसरे मोटर से बोट को मरीज को गंतव्य तक ले जाने में कोई परेशानी ना हो. अगर बोट में किसी तरह की खराबी हो जाती है तो अंदर एक इमरजेंसी व्यवस्था की गई है. जिसका आपातकालीन में इस्तेमाल किया जा सकता है.

जिला प्रशासन ने डीएमएफटी फंड से दो बोट एंबुलेंस की खरीदारी कर दियारा वासियों का तोहफा दिया है. यह बोट हैदराबाद से मंगवाया गया है, ये नाव स्वास्थ्य विभाग को समर्पित किया जाएगा. प्रति बोट एंबुलेंस की कीमत 29 लाख 17 हजार 200 रुपया पड़ा है. दो साल तक मेंनटेन डीएमएफटी फंड से किया जाएगा. प्रत्येक साल ईंंधन खर्च, ड्राइवर का वेतन, ऑक्सीजन, स्मार्ट फोन का खर्च दिया जाएगा. इसके बाद इसे फिर से रिनुवल किया जाएगा.

प्रति बोट एंबुलेंस में दो ड्राइवर होंगे जो दिन रात की शिफ्ट में काम करेंगे. बोट में कार्यरत कर्मी को मौजूद लोगों को स्मार्ट फोन दिया जाएगा जिसका नंबर प्रकाशित किया जाएगा ताकि लोग फोन पर एंबुलेंस को बुक कर सकते हैं. इस बोट एंबुलेंस से हर दिन लोग सुविधा निशुल्क सुविधा ले सकते हैं. लेकिन मरीज के पास सदर अस्पताल से रेफर होने का पेपर होना चाहिए. इसमें लोग गंगा के रास्ते पश्चिम बंगाल के मालदा और बिहार के भागलपुर और पटना तक इलाज के लिए जा सकते हैं. जिला प्रशासन की तरफ से प्रति दिन बोट को 50 लीटर ईंधन देगी, ड्राइवर को सेफ्टी किट भी दिया जाएगा

Last Updated : May 15, 2023, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details