झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में बोट में अस्पताल, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बोट एंबुलेंस से कराया जा रहा इलाज - दियारा क्षेत्र में बाढ़

साहिबगंज जिला बाढ़ की चपेट में है. इससे दियारा क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए प्रशासन ने बोट एंबुलेंस की शुरुआत की है.

boat-ambulance-doctors-are-treating-to-people-in-flooded-areas-of-sahibganj-by-boat
साहिबगंज में बोट में अस्पताल

By

Published : Aug 24, 2021, 1:43 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 8:27 AM IST

साहिबगंज: जिले में गंगा उफान पर है. गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है. जिले का दियारा क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है. पचास हजार से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन कई उपाय कर रहा है. इसी कड़ी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बोट एंबुलेंस शुरू की गई है. इसके माध्यम से प्रभावित लोगों तक पहुंचकर उन्हें स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें-अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा, लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के दिए निर्देश

इन दिनों बाढ़ की चपेट में आए हजारों लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन प्रयास कर रहे हैं. जिला प्रशासन का कहना है कि अब तक 35 हजार से अधिक लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा चुकी है. इसी कड़ी में बाढ़ प्रभावित दियारा क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से बोट एंबुलेंस की शुरुआत की गई है.

देखें पूरी खबर

इस बोट एंबुलेंस के माध्यम से दूरदराज गांव में जाकर शिविर लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है. कोविड वैक्सीन का टीका भी दिया जा रहा है. बाढ़ पीड़ितों का ब्लड सैंपल तक लिया जा रहा है ताकि मालूम चल सके कि कोई बीमारी तो नहीं है. जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को ग्लूकोज और पर्याप्त दवा दी जा रही है. उपायुक्त ने बताया कि बोट एंबुलेंस से दियारा क्षेत्र में रह रहे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाई जा रही है.

साहिबगंज में बोट में अस्पताल, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बोट एंबुलेंस से कराया जा रहा इलाज

घर पहुंच रहीं डॉक्टर

उपायुक्त ने बताया कि बाढ़ आने की वजह से आंगनवाड़ी केंद्र बंद हो चुके हैं. दियारा क्षेत्र में स्वास्थ्य उप केंद्र भी बंद हो चुके हैं, डॉक्टर नर्स नहीं जा रहे हैं. इधर गंगा का जलस्तर कुछ घटने पर बोट एंबुलेंस के माध्यम से डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी और दवा को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जा रहा है ताकि लोगों का इलाज हो सके . यह वोट एंबुलेंस काफी कारगर साबित होगी. प्रतिदिन इस एंबुलेंस के माध्यम से सैकड़ों लोगों का इलाज हो रहा है.

Last Updated : Aug 25, 2021, 8:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details