साहिबगंज: बोरियो विधायक और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी का कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने विधायक पर कई आरोप लगाए. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विधायक क्षेत्र में कभी नहीं आते हैं और इनके कार्यकाल में क्षेत्र का कोई विकास नहीं हुआ है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि विधायक ताला मरांडी ने अपने विधानसभा में आदिवासियों के हित में कुछ भी नहीं किया है. उन्होंने बताया कि इस बार बीजेपी अगर दोबारा ताला मरांडी को टिकट देती है, तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा. कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर पार्टी इस बार ताला मरांडी को टिकट देती है तो सामूहिक इस्तीफा दिया जाएगा.