साहिबगंजः राजमहल विधायक अनंत ओझा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की. जिसमें कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर गांव-गांव और शहरों में जाकर सरकारी योजनाओं को बताने और लोगों को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराने जैसी बातों को प्राथमिकता दिए जाने का निर्देश दिया गया.
विधानसभा चुनाव को लेकर BJP विधायक ने ली क्लास, कार्यकर्ताओं को दिए जीत के टिप्स - झारखंड न्यूज
झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. राजमहल विधायक ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें सभी को विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कई टिप्स दिए गए.
![विधानसभा चुनाव को लेकर BJP विधायक ने ली क्लास, कार्यकर्ताओं को दिए जीत के टिप्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3752251-thumbnail-3x2-bjp.jpg)
बैठक में उपस्थित बीजेपी नेता और कार्यकर्ता
राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स
ये भी पढ़ें-लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, 12 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
विधायक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह झारखंड की जनता ने बीजेपी को 14 में 12 सीट देने का काम किया है. निश्चित रूप से विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी परचम लहराएगी और राज्य में अपनी सरकार बनाएगी. राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता को चुनाव जीतने की टिप्स दी जी रही है.