झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP नेता पप्पू मोहली की हत्या की गुत्थी सुलझी, मुख्य आरोपी ने खोला राज - साहिबगंज पुलिस

पिछले दिनों साहिबगंज के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में पप्पू मोहली की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jun 10, 2019, 10:33 PM IST

साहिबगंज: पिछले दिनों मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में पप्पू मोहली की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसे राजनीति रुप देते हुए विरोधियों ने बीजेपी जिला अध्यक्ष पप्पू साह सहित इनके पूरे परिवार को फंसाया था और मिर्जाचौकी थाना में एफआईआर कर गिरफ्तारी की मांग की गई थी.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

आरोपी गिरफ्तार
पुलिस कप्तान ने इसे गंभीरता से लेते हुए दो टीम अलग-अलग गठित कर जांच का आदेश दिया था. जांच के बाद आरोपी मिथुन नोनिया नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद मिथुन नोनिया ने कबूल किया की वर्चस्व को लेकर पप्पू मोहली की हत्या की गई है. इस घटना में तीन और साथी हैं.

ये भी पढ़ें-फंदे से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या?

वर्चस्व को लेकर हत्या
सदर एसडीपीओ ने कहा कि पप्पू मोहली मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से बोर्डर पार कर रहे ट्रकों, हाइवा से वसूली किया करता था. दूसरे गुट को देखा नहीं गया और वर्चस्व कायम करने के लिए पप्पू मोहली को रास्ते से हटाने के लिए उसे साजिश के तहत बुलाया और उसकी हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details