साहिबगंज: भाजपा नेता ने बुधवार को मंडरो प्रखंड के पहाड़िया आदिम जनजाति के चार गांव में द्वितीय चरण का मोदी आहार व मोदी दक्षिणा का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि जोंकमारी, गुटी बेड़ा, बड़ी गुटी बेड़ा व डिम्बा गांव में 64 परिवार के बीच 10 किलोग्राम चावल, 2 किलोग्राम दाल, नमक, बिस्किट सहित मोदी दक्षिणा का वितरण किया गया है.
बजरंगी प्रसाद यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में आदिम जनजाति को विशेष मदद की जरूरत है. आदिम जनजाति के लोग पहाड़ो की लकड़ी बेच कर ही गुजर बसर करते हैं. लॉकडाउन में इनके सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है. ऐसे में इनकी मदद के लिए लोगों को आगे आना चाहिए. उन्होंने सरकार व प्रशासन से भी आदिम जनजाति को राहत पहुंचाने की मांग की है.