साहिबगंज: नागरिक संशोधन अधिनियम के समर्थन में शुक्रवार को साहिबगंज बीजेपी ने संयुक्त हस्ताक्षर अभियान चलाया. शहर के विवेकानंद चौक पर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई. बीजेपी समर्थक 12 जनवरी को विशाल भीड़ के साथ सीएए के समर्थन में पैदल मार्च निकालेंगे.
CAA के समर्थन में संयुक्त हस्ताक्षर अभियान, रविवार को निकाला जाएगा पैदल मार्च
नागरिक संशोधन अधिनियम के समर्थन में शुक्रवार को साहिबगंज बीजेपी ने संयुक्त हस्ताक्षर अभियान चलाया. बीजेपी समर्थक 12 जनवरी को विशाल भीड़ के साथ सीएए के समर्थन में पैदल मार्च निकालेंगे. ये पद यात्रा विवेकानंद चौक से शुरू होकर पूरे शहर का भ्रमण करेगा.
संयुक्त हस्ताक्षर अभियान
ये पद यात्रा विवेकानंद चौक से शुरू होकर पूरे शहर का भ्रमण करेगा. बीजेपी नेताओं ने सीएए के समर्थन में अधिक से अधिक लोगों को आने की अपील की. भाजपा नेता ने कहा कि सीएए देश और राष्ट्र हित में है. आजादी के बाद पहली बार बहुमत की भाजपा सरकार ने इस तरह का सराहनीय कदम उठाया है और लागू भी किया. इसका हम लोग समर्थन करते हैं.