झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CAA के समर्थन में BJP ने निकाली रैली, राष्ट्रहित में केंद सरकार के कदम को सराहा - विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण

साहिबगंज में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएए के समर्थन में एक रैली निकाली. इस दौरान राजमहल विधायक अनंत ओझा ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और जिलेवासियों को संबोधित भी किया.

Rally in support of CAA,सीएए के समर्थन में रैली
माल्यार्पण के बाद बीजेपी विधायक

By

Published : Jan 12, 2020, 4:52 PM IST

साहिबगंज:बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएए के समर्थन में एक रैली निकाली. इसके बाद स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने जिलेवासियों को संबोधन किया. इस दौरान उन्होंने अपार भीड़ के साथ शहर का भ्रमण किया.

देखें पूरी खबर

सुरक्षा के खास इंतजाम
सीएए के समर्थन में राजमहल के बीजेपी विधायक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और नगरवासियों ने भाग लिया. सभी लोगों ने सीएए को देशहित में बिल पास होने पर केंद्र सरकार के इस सकारात्मक कदम को सराहा. जुलूस में एक 100 मीटर से अधिक लंबे तिरंगा झंडा को समर्थकों ने अपने हथेली पर रखकर शहर का भ्रमण किया. इस दौरान सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया था, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी.

ये भी पढ़ें-बासुकीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों से गुलजार, अव्यवस्था से यात्रियों को हो रही परेशानी

देश केंद्र सरकार के साथ है
बीजेपी नेता रामानंद शाह ने कहा कि सीएए का समर्थन में अपार लोगों की भीड़ से पता चलता है कि जिलेवासी इसके समर्थन में है. केंद्र सरकार को इस रैली के माध्यम से हम संदेश देना चाहते हैं कि देश और राज्य आपके साथ हैं. आपके इस सकारात्मक कदम को हम लोग सैल्यूट करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details