झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः बोरियो में बीजेपी ने सूर्य नारायण पर खेला दांव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का काटा टिकट - BJP cut ticket for tala marandi

साहिबगंज के बोरियो विधानसभा सीट से बीजेपी ने सूर्यनारायण हांसदा पर दांव खेला है. इससे पहले वो दो बार जेवीएम की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. हाल ही में उन्होंने जेवीएम से नाता तोड़ बीजेपी का दामन थामा है. बीजेपी ने सिटिंग विधायक ताला मरांडी का टिकट काटकर इनपर भरोसा जताया है.

बीजेपी ने सूर्य नारायण हांसदा पर खेला दांव

By

Published : Nov 11, 2019, 3:20 PM IST

साहिबगंज: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 52 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. साहिबगंज जिला के बोरियो विधानसभा सीट के लिए बीजेपी ने सूर्यनारायण हांसदा को प्रत्याशी बनाया है.

बीजेपी ने सूर्य नारायण हांसदा पर खेला दांव

सूर्यनारायण हांसदा पहले भी जेवीएम की टिकट से बोरियो विधानसभा से 2009 और 2014 में चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. सूर्य नारायण हांसदा ने हाल ही में मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा है.

इसे भी पढ़ें:-भाजपा नेत्री ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, कहा- विधायक ने 5 सालों में बरहैट की जनता के लिए नहीं किया कोई काम

बीजेपी ने सिटिंग विधायक का काटा टिकट
आपको बता दें कि बीजेपी ने सिटिंग विधायक ताला मरांडी का टिकट काटकर इस बार सूर्यनारायण हांसदा पर दांव खेला है. टिकट मिलने के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिस उम्मीद से टिकट दिया है उस उम्मीद पर खरा उतरूंगा. उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के बाद सरकार की जो भी योजना है उसे धरातल पर शत-प्रतिशत उतारने का प्रयास करेंगे.

बोरियो विधानसभा अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व है. वर्तमान में इस विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2,46,634 है, जिसमें पुरुष मतदाता1,26,129 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,20,502 है. 2014 के विधानसभा चुनाव में यहां 67.83 प्रतिशत मतदान हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details