झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी बिना परमिशन कर रहे थे जनसंपर्क, निर्वाची पदाधिकारी ने किया शो-कॉज

बोरियो से बीजेपी प्रत्याशी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. अधिकारियों के मुताबिक मामला बिना आदेश जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट की अपील करने का है.

violated code of conduct in shahibganj

By

Published : Nov 22, 2019, 11:22 AM IST

साहिबगंज: बोरियो से बीजेपी प्रत्याशी सूर्य नारायण हांसदा पर आचार संहिता उल्लंघन करने का मामला दर्ज हुआ. विपक्षी पार्टी ने बोरियो विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी को शिकायत की है कि आचार संहिता लगने के बावजूद जनता से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगने का काम किया जा रहा है. जिसके बाद निर्वाची पदाधिकारी ने प्रत्याशी को प्रथम चरण शो कॉज किया.

वीडियो में देखें पूरी ख़बर

मामले को लेकर निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बोरियो प्रत्याशी पर जनसंपर्क करके अपने पक्ष में वोट मांगने और खाना खिलाने का मामला सामने आया था. जांच के दौरान पाया गया कि खाना खिलाने की बात झूठ है लेकिन जनसंपर्क करने के लिए सुविधा एप से किसी भी तरह का परमिशन नहीं लिया गया. जिसे देखते हुए प्रत्याशी सूर्य नारायण हांसदा पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें -विधानसभा चुनाव 2019: भवनाथपुर विधायक भानू प्रताप शाही का रिपोर्ट कार्ड

बोरियो विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिला में एक नवंबर से आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. अब किसी भी प्रत्याशी को नियम का उलंघन करने पर बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details