साहिबगंज: बोरियो से बीजेपी प्रत्याशी सूर्य नारायण हांसदा पर आचार संहिता उल्लंघन करने का मामला दर्ज हुआ. विपक्षी पार्टी ने बोरियो विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी को शिकायत की है कि आचार संहिता लगने के बावजूद जनता से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगने का काम किया जा रहा है. जिसके बाद निर्वाची पदाधिकारी ने प्रत्याशी को प्रथम चरण शो कॉज किया.
मामले को लेकर निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बोरियो प्रत्याशी पर जनसंपर्क करके अपने पक्ष में वोट मांगने और खाना खिलाने का मामला सामने आया था. जांच के दौरान पाया गया कि खाना खिलाने की बात झूठ है लेकिन जनसंपर्क करने के लिए सुविधा एप से किसी भी तरह का परमिशन नहीं लिया गया. जिसे देखते हुए प्रत्याशी सूर्य नारायण हांसदा पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया.