साहिबगंज:सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में बीजेपी ने सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया है. वहीं पांचों आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.
सामूहिक दुष्कर्म के बाद लड़की की मौत
सीएम के विधानसभा क्षेत्र बरहेट में लगातार लड़कियों के साथ घटना घट रही है. अभी रांगा थाना क्षेत्र में एक आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और पीड़िता की मौत हो गई. हालांकि एसपी ने पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है, लेकिन बीजेपी ने कड़ा रुख अपनाया हुआ है. इसके तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला दहन किया. पांचों आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की है.
साहिबगंज सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में बीजेपी का प्रदर्शन, सीएम के इस्तीफे की मांग
साहिबगंज जिले में आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में बीजेपी ने सीएम हेमंत सोरेन का पुतला जलाया. वहीं बीजेपी नेताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-चाईबासा में अवैध हथियार का धंधा करने वाले चार युवक गिरफ्तार, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
लड़कियां सुरक्षित नहीं
बीजेपी युवा नेता का कहना है जहां नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ है. वो सूबे के सीएम हेमंत सोरेन का विधनसभा क्षेत्र है. उनके विधानसभा क्षेत्र में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं. यही नहीं झरखंड में इनके कार्यकाल में सामूहिक दुष्कर्म का ग्राफ बढ़ा है. पांचों लड़के को फांसी की सजा दी जाए और सीएम तत्काल इस्तीफा दें. क्योकि इनके कार्यकाल में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. यदि इन पांचों आरोपियों को फांसी नहीं दी जाती तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.
TAGGED:
gang rape case in shibganj