झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबंगज में पशु चिकित्सा एंबुलेंस की शुरुआत, नौ चिकित्सकों को डीसी सौंपेंगे चाबी - Jharkhand news

Bike Veterinary Ambulance, साहिबंगज में पशु चिकित्सा एंबुलेंस की शुरुआत शनिवार से हो रही है. जिसमें नौ पशु चिकित्सकों को उपायुक्त रामनिवास यादव (DC Ram Niwas Yadav) द्वारा चाबी देकर शुभारम्भ करेंगे.

Bike Veterinary Ambulance starts in Sahibganj
साहिबंगज

By

Published : Aug 20, 2022, 7:40 AM IST

साहिबगंज: जिला में अब पशुओं का इलाज आसान हो जाएगा, जिस मवेशियों को लादकर अस्पताल लाने में दिक्कत होती है. जिसको हल करने के लिए बाइक वेटरनरी एंबुलेंस सेवा की शुरुआत (Bike Veterinary Ambulance) शनिवार से हो जाएगी. उपायुक्त रामनिवास यादव (DC Ram Niwas Yadav) कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरूआत करेंगे.

जिला के नौ पशु चिकित्सकों को नीति आयोग की राशि से एक एक बाइक दी जा रही है. इस सुविधा के चालू होने से प्रखंड स्तरीय वेटरनरी डाक्टर दूरदराज जाकर पशुओं का इलाज कर सकेंगे. इससे पशुपालकों को मवेशियों के इलाज की (treatment of animals) सुविधा उनके दरवाजे पर उपलब्ध होगी. जिला में पहली बार इस तरह की योजना की शुरूआत हुई है. नीति आयोग ने इसका नाम बाइक वेटरनरी एंबुलेंस दिया है. चूंकि एंबुलेंस पर मवेशियों को नहीं लादा जा सकता है. इसलिए बाइक से पशु चिकित्सक पशुपालक के घर पर पहुंचकर उनके पशुओं का इलाज कर सकेंगे.

जानकारी देते जिला पशुपालन पदाधिकारी

जिला पशुपालन पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह (District Animal Husbandry Officer Upendra Kumar Singh) ने बताया कि जिला में पहली बार बाइक वेटरनरी एंबुलेंस की शुरुआत हो रही है. नीति आयोग के फंड से बाइक की खरीदारी हुई है. यह बाइक जिला के नौ प्रखंड में स्थित चिकित्सालय में मौजूद डाक्टर को उपलब्ध करा दी जाएगी. दूरदराज के लोग अस्पताल तक अपने पशुओं को लेकर नहीं पहुंच पाते थे. अब गांव के लोग फोन कर जानकारी देंगे और हमारे डॉक्टर पशुपालक के घर पर पहुंचकर मवेशी का इलाज कर (Veterinary Ambulance starts in Sahibganj) सकेंगे. इससे समय की बचत के साथ साथ पशुपालकों को भी सुविधा मिलेगी. जिला में पशु चिकित्सक के नौ पद हैं, जिनमें मात्र साहिबगंज, तालझारी, मंडरो और बरहड़वा में एक-एक चिकित्सक अभी कार्यरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details