झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: ऑनलाइन सुविधा का लाभुकों ने उठाया गलत फायदा, दोबारा लिया राशन, होगी कार्रवाई - Beneficiaries took two time ration in Sahibganj

साहिबगंज में लॉकडाउन में जिला प्रशासन दो महीने का राशन पीडीएस दुकान से लोगों को मुहैया करा रहा है, ताकि लोग भूखे न रहे, लेकिन कुछ लोगों की ओर से ऑनलाइन प्रक्रिया का गलत फायदा उठाकर दोबारा राशन उठाने का मामला प्रकाश में आया है.

साहिबगंज में लाभुकों ने उठाया दोबारा राशन
Beneficiaries took two time ration in Sahibganj

By

Published : May 21, 2020, 6:20 PM IST

साहिबगंज: लॉकडाउन में जिला प्रशासन दो महीने का राशन पीडीएस दुकान से लोगों को मुहैया करा रहा है. जिससे कि कोई भूखा न रहे. जिनका राशन कार्ड नहीं बना है, वैसे व्यक्ति लाभ से वंचित ना रहे, इसके लिए ऑनलाइन की प्रक्रिया कर राशन देने की पहल जिला प्रशासन ने की है. कुछ लोगों की ओर से ऑनलाइन का गलत फायदा उठाने का मामला प्रकाश में आया है.

देखें पूरी खबर

दोबारा राशन उठाने का मामला

साहिबगंज जिला में 166 वैसे लाभुक हैं, जिनको राशन कार्ड है. दो महीने का राशन भी पीडीएस दुकान से उठा चुके हैं. बावजूद इसके वो झूठा हवाला देते हुए आधार कार्ड पर ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से दोबारा चावल उठा लिए हैं. जिसका मामला प्रकाश में आया है. इसका खुलासा तब हुआ जब जिला आपूर्ति कार्यालय में पीडीएस दुकान और ऑनलाइन आवेदन का आधार कार्ड से मिलान हो रहा था. मामले में जिला आपूर्ति अधिकारी ने कहा कि कुछ लोगों ने ऑनलाइन का गलत फायदा उठाया है. वैसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और बहुत जल्द उनलोगों पर कर्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details