साहिबगंज:जिला प्रशासन की पहल से गंगा विहार पार्क का सौंदर्यीकरण का शुरू हो गया है. पार्क को आकर्षक बनाने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. महीनों से खराब पड़ा झूला, लाइट सहित मनोरंजन के तमाम साधनों को ठीक कराया जा रहा है. बच्चों को मनोरंजन के लिए खास तरह का झूला लगाया जा रहा है. वहीं, बड़े लोगों के लिए भी ओपन जिम की व्यवस्था की जाएगी.
साहिबगंज वासियों के लिए आने वाले दिनों में गंगा विहार पार्क का नजारा बदला-बदला नजर आएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने पार्क के सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया है. बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों को लुभाने के लिए आकर्षक तरीके से पार्क को विकसित किया जा रहा है. पार्क में खास तरह के झूले और ओपन जिम की व्यवस्था की जा रही है. वहीं, पार्क की साफ-सफाई सहित दीवारों पर तरह-तरह की तस्वीर बनाकर आकर्षक बनाया जा रहा है, ताकि साहिबगंज वासियों के लिए पार्क खूबसूरत दिखे.