झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्यार चढ़ा परवान तो लड़की ने प्रेमी को घर पर बुलाया, मामा ने देखा और कर दी कुटाई - प्यार

साहिबगंज में प्रेमी को प्रेमिका के घर जाकर मिलना महंगा पड़ गया. लड़की के मामा ने देख लिया और दरवाजा बंद कर उसकी रॉड से पिटाई कर दी. युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के लोग पहुंचे और पुलिस को फोन कर बुलाया. पुलिस पहुंची और घायल युवक को अस्पताल ले गई.

घायल युवक

By

Published : May 3, 2019, 5:05 PM IST

साहिबगंज: जब प्यार परवान पर चढ़ता है तो दो प्यार करने वालों को जमाना दुश्मन नजर आने लगता है. भूख प्यास लोग भूल जाते हैं. एक ऐसा ही मामला साहिबगंज में भी हुआ, जब प्रेमिका ने मिलने के लिए अपने प्रेमी को अपने घर पर बुलाया.

अस्पताल में घायल युवक

अस्पताल में भर्ती
क्या मालूम था घर जाकर बुरी तरह फंस जाएंगे. प्रेमिका के मामा ने देखा और घर में बंद कर दिया और गुस्सा में लोहे के रॉड और डंडे से मारने लगा. प्रेमी मार के दर्द से चिल्लाने लगा और बचाने की गुहार लगाने लगा. बस ग्रामीण इकट्ठा हो गए और किसी ने थाना को फोन कर दिया. जिरवाबड़ी थाना की पुलिस पहुंची और प्रेमी को सुरक्षित घर से निकाला. अस्पताल में घायल युवक को भर्ती कराया गया.

प्रेमी की पिटाई
दरअसल, प्रेमी सोनू चौधरी को अपने मोहल्ले की एक लड़की से प्रेम हो गया. प्यार जब परवान पर चढ़ा तो प्रेमिका ने अपने घर पर मिलने बुला लिया. अचानक लड़की के मामे की नजर पड़ी और उसे घर में बंद कर कुटाई करने लगे.

ये भी पढ़ें-LIVE : चक्रवाती तूफान फानी का तांडव, 5 की मौत, 12 लाख लोग शिफ्ट

'घरवाले फंसा रहे उसे'
सिपाही ने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग का है. लड़की ने भी फोन करके बोला है कि घर वाले चोरी के इल्जाम में उसे फंसा रहे हैं, वो बेकसूर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details