साहिबगंज: जब प्यार परवान पर चढ़ता है तो दो प्यार करने वालों को जमाना दुश्मन नजर आने लगता है. भूख प्यास लोग भूल जाते हैं. एक ऐसा ही मामला साहिबगंज में भी हुआ, जब प्रेमिका ने मिलने के लिए अपने प्रेमी को अपने घर पर बुलाया.
अस्पताल में भर्ती
क्या मालूम था घर जाकर बुरी तरह फंस जाएंगे. प्रेमिका के मामा ने देखा और घर में बंद कर दिया और गुस्सा में लोहे के रॉड और डंडे से मारने लगा. प्रेमी मार के दर्द से चिल्लाने लगा और बचाने की गुहार लगाने लगा. बस ग्रामीण इकट्ठा हो गए और किसी ने थाना को फोन कर दिया. जिरवाबड़ी थाना की पुलिस पहुंची और प्रेमी को सुरक्षित घर से निकाला. अस्पताल में घायल युवक को भर्ती कराया गया.