झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: आचार संहिता की उड़ रही धज्जियां, चौक-चौराहे से नहीं हटाए जा रहे बैनर - sahibganj

आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सरकारी, गैर सरकारी और राजनीतिक पार्टियों का प्रचार प्रसार शहर या गांव से हटाने की एक समय निर्धारित कर दी गई है. लेकिन जिले में अभी भी विभिन्न पार्टियों के बैनर चौक- चौराहों पर खुलेआम देखने को मिल रहे हैं.

जानकारी देते संदीप सिंह,उपायुक्त

By

Published : Mar 11, 2019, 11:46 PM IST

साहिबगंज: लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है. आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन आयोग ने दिशा निर्देश जारी करते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों को बैनर-पोस्टर और झंडे हटाने के सख्त निर्देश दिए हैं. लेकिन जिले में अभी भी विभिन्न पार्टियों के बैनर चौक- चौराहों पर खुलेआम देखने को मिल रहे हैं.

आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सरकारी, गैर सरकारी और राजनीतिक पार्टियों का प्रचार प्रसार शहर या गांव से हटाने की एक समय निर्धारित कर दी गई है. लेकिन अभी भी पार्टियां आचार संहिता के महत्व को नहीं समझ पा रही है और खुल्लम खुल्ला नियम की धज्जियां उड़ा रही हैं.

जानकारी देते संदीप सिंह,उपायुक्त

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आचार संहिता लागू होने से सभी प्रदेश में नियम प्रभावी हो जाता है. उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगने से 24 घंटे के अंदर सभी पार्टी को निर्देश दिया गया है कि वो अपने बोर्ड बैनर हटा ले. यदि तय समय के अंदर नहीं हटता है तो थाना द्वारा हटवाए जाएंगे और आचार संहिता का मामला दर्ज कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details