झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: तेज बहाव में बहा बैंक कर्मी, बाइक और शव बरामद - Bank worker died in Sahibganj

साहिबगंज में इन दिनों लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे सड़क और पुलिया पर पानी भर गया है और आवागमन बाधित हो चुका है. गांव के पुल पास कर रहे एक बैंक कर्मी तेज धार में बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Bank worker died in Sahibganj
शव की तलाश करते गोताखोर

By

Published : Sep 26, 2020, 10:04 PM IST

साहिबगंज: जिले में सोमवार से भारी बारिश हो रही है, जिससे गुमानी नदी उफान पर है. सड़क और पुलिया पर पानी चढ़ने से आवागमन बाधित हो चुका है. ऐसे में दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है. ऐसा ही एक मामला बड़हरवा और पाकुड़ जिला के मुख्य पथ मुगलसराय गांव का पुल पार कर रहे एक बैंककर्मी तेज धार में बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई. गोताखोर के अथक प्रयास के बाद बाइक और शव को निकाला गया. इस घटना से ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.

मृतक की पहचान जिला का तीनपहाड़ का रहने वाला था. इसकी पहचान संजीव दत्ता के रूप में हुई है. यह पाकुड़ जिला का बंधन बैंक में नौकरी करता था. वह वापस घर लौट रहा था. इसी क्रम में यह घटना घटी.

ये भी पढ़ें-साहिबगंजः आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया प्रेमी जोड़ा, ग्रामीणों ने दोनों की पिटाई कर उतरवाए कपड़े

वहीं, अपर समाहर्ता ने कहा कि लगातार बारिश से प्रभाव पड़ा है. घरों, खेतों और सड़कों पर पानी भर गया है. उन्होंने कहा आपदा विभाग से मृतक को आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके लिए अंचलाधिकारी को आवश्यकता निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details