झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंजः मनाया गया बैंक और डॉक्टर्स डे, लोगों के बीच बांटे गए सेनेटाइजर और मास्क - साहिबगंज में बैंक दिवस

साहिबगंज में बैंक दिवस और डॉक्टर दिवस साथ-साथ मनाया गया. इस उपलक्ष्य में डॉ. एसएन प्रसाद को सम्मानित किया गया. इस दौरान लोगों के बीच सेनेटाइजर और मास्क का वितरण किया गया.

Bank and Doctor's Day celebrated in sahibganj
कार्यक्रम में शामिल लोग

By

Published : Jul 2, 2020, 8:02 AM IST

साहिबगंज: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कॉलेज कैंपस और साहिबगंज महाविद्यालय के एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में बैंक दिवस और डॉक्टर दिवस के उपलक्ष्य में डॉ एसएन प्रसाद को सम्मानित किया गया. होमियोपैथी में उत्कृष्ट कार्य करने और समाज में सेवा भाव से निःशुक्ल स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर दवाई का वितरण किया जाने के लिए के लिए उन्हें सम्मानित किया गया. इसके साथ ही बैंक और एनएसएस की ओर से मास्क का वितरण ग्राहकों के बीच किया गया.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: 15 लाख की नशीली दवाओं के साथ 4 गिरफ्तार, ड्रग विभाग ने की कार्रवाई

सभी को फिजिकल डिस्टेंसिंग और सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनकर चलने के लिए, सेनेटाइजर और साबुन से 20 मिनट तक हाथ की सफाई के बारे में जानकारी दी गई. वहीं, भीड़-भाड़ में ना जाने, सरकार और शासन के निर्देश का पालन करने, बिना काम के घर से न निकलने की भी बात कही गई. अभी कोरोना का संकट चरम पर है इसलिए आग्रह किया गया कि अपने-अपने घर में रहें और सुरक्षित रहें.
डॉ रणजीत ने कहा कि कोरोना के संकट में अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर डॉक्टर जनसेवा कर रहे हैं, आम जनता का जीवन बचा रहे हैं. उन्हें सम्मानित कर गर्व हो रहा है. साथ ही उन्होंने कोरोना में सेवा दे रहे कोरोना वारियर्स का आभार व्यक्त किया. यह संदेश डॉ सूर्यांनंद प्रसाद को सम्मानित कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि दूसरे के लिए एक प्रेरणा बने और जो सक्षम हैं वे समाज में सेवा करें. सेवा भाव से मदद करें जो जरूरतमंदों की मदद करें. बता दें कि एनएसएस ने मास्क का वितरण, सेनेटाइजर का वितरण, साबुन, भोजन आदि जिला प्रशासन और अन्य के सहयोग से किया. कार्यक्रम के दौरान शारीरिक दूरी और मास्क का विशेष ध्यान रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details