साहिबगंज:पाकुड़ विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि सोमवार को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख साहिबगंज दौरे पर जाएंगे और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे और यहां के हालात का जायजा लेंगे.
फसल बर्बाद
गंगा में जलस्तर में वृद्धि से किसानों को प्रत्येक साल नुकसान का सामना करना पड़ता है. इस साल गुमानी नदी उफान पर होने से निचले इलाकों में धान के खेतों में पानी भर गया है. इससे पकी धान की फसल सड़ने लगी है. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि कृषि मंत्री के आने से वहां के किसानों को लाभ मिलेगा. फसल का मुआयना करने के बाद ही किसानों को क्षतिपूर्ति देने का ऐलान किया जाएगा. आलमगीर ने कहा कि किसान की खुशी में झारखंड सरकार की खुशी है. किसान के दुख में साथ देने के लिए वे हमेशा तैयार रहते हैं.