साहिबगंज: 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाऐगा. जिसे लेकर साहिबगंज जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. विश्व स्तनपान दिवस के मौके पर ब्रेस्टफीडिंग से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारी महिलाओं को दी जाएगी.
गोद भराई का आयोजन
शहर के टाउन हॉल में समाज कल्याण विभाग की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है. जिसमें कल 12 से अधिक वैसी महिला जो हाल में शिशु को जन्म दी है, उन सभी के लिए गोद भराई का आयोजन किया गया है और प्रसूति महिला को स्तनपान दिवस पर इसके महत्व को समझाया जाएगा.
अस्पतालों में ब्रेस्टफीडिंग कार्नर की सुविधा नहीं
जिले के किसी भी अस्पताल में ब्रेस्टफीडिंग कार्नर की सुविधा नहीं है. जिसे लेकर महिलाओं को काफी परेशानी होती है और खुले में नवजात शिशु को दूध पिलाने को मजबूर होती हैं. एक स्वास्थ्यकर्मी का कहना है कि सभी हॉस्पिटलों में ब्रेस्टफीडिंग कॉर्नर की व्यवस्था होना चाहिए क्योंकि इस व्यवस्था में एएनएम बहाल होती है, जो महिला को पहली बार बच्चे को दूध पिलाने को लेकर तरीके का इस्तेमाल बताती है. ब्रेस्टफीडिंग कार्नर के रहने से महिला अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं. ब्रेस्टफीडिंग कार्नर से उनको एक सुरक्षित स्थान मिलता है. लेकिन इस तरह की व्यवस्था जिला के किसी अस्पतालों में नहीं है जो जरूरी है.