साहिबगंज:यदि आपने लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है और आपका बिजली बिल बहुत ज्यादा हो चुका है तो आप आसानी से बिल किश्तों में चुका सकते हैं. इसमें आपको ब्याज भी नहीं देना पड़ेगा. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने ऐसे उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल ब्याज माफी योजना चलाई है. बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से एक अप्रैल से 30 जून तक बिजली बिल ब्याज माफी योजना 2023 के तहत एक मुश्त समाधान योजना संचालित की जा रही है. जिसके तहत 31 दिसंबर 2022 से अब तक के बकाया बिजली बिल में ब्याज नहीं लिया जा रहा है. जिसमें शहरी, ग्रामीण, घरेलू उपभोक्ताओं के साथ किसानों को भी लाभ मिलेगा.
Sahibganj News: जेबीवीएनएल की बिजली बिल ब्याज माफी योजना का प्रचार करने जागरुकता रथ रवाना, उपायुक्त ने लोगों से योजना का लाभ उठाने की अपील की - कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल राज कुमार
जेबीवीएनएल की बिजली बिल में ब्याज माफी योजना का प्रचार-प्रसार करने के लिए साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से बिजली विभाग की योजना का लाभ उठाने की अपील की.
उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रथ को किया रवानाः लोगों को बिजली विभाग की योजना को लेकर जागरूक करने और इसकी जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए शनिवार को साहिबगंज समाहरणालय परिसर से उपायुक्त रामनिवास यादव ने हरी झंडी देकर जागरुकता रथ रवाना किया. इस मौके पर उपायुक्त ने लोगों से झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की इस योजना का लाभ उठाने की अपील की. वहीं रथ को रवाना करने के मौके पर उपायुक्त के अलावे अपर समाहर्ता विनय मिश्र, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमर प्रसाद, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल राज कुमार और अन्य उपस्थित थे.
ऑनलाइन भी ले सकते हैं योजना का लाभः यदि आपने अभी तक बिजली बिल ब्याज माफी योजना का लाभ नहीं लिया है तो देर ना करें. ऑनलाइन भी लाभ ले सकते हैं. इसके लिए विभाग की वेबसाइट https://suvidha.jbvnl.co.in/ots23.aspx या फिर ओटीएस (OTS) मेला या बिजली ऑफिस जाकर भी कर सकते हैं.