साहिबगंज: जिले में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस प्रशासन महिलाओं के बीच जागरूकता अभियान चला रही है. कॉलेज छात्रावास की लड़कियों के साथ दैनिक जीवन में हो रही गतिविधि, दुष्कर्म की रोकथाम और कानून की जानकारी दी जा रही है. पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना हो रही है.
सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में तमाम महिला पुलिस पदाधिकारियों ने आदिवासी महिला छात्रावास में लड़कियों को महिला दुष्कर्म से संबंधित रोकथाम की जानकारी दी.
कानून की जानकारी के साथ 100 डायल को बताया गया. सदर एसडीपीओ ने तमाम लड़कियों को अपील किया है की अपरिचित नंबर या अपरिचित फेसबुक दोस्त से बचना चाहिए. कॉलेज या बाजार जाते वक्त अकेले न जाएं साथ मे तीन से चार लड़की मिलकर जाएं. किसी भी व्यक्ति के बारे में संदेह हो रहा हो तो शक्ति एप्प और 100 डायल कर जानकारी दे सकते है.
यह भी पढ़ेंःझारखंडः प्रतिबंध के बावजूद गुटके की बिक्री पर हाई कोर्ट सख्त, सरकार ने कहा जल्द होगी कार्रवाई
सदर एसडीपीओ ने बताया कि महिलाओं को जागरूक के लिए यह प्रयास किया जा रहा है. सभी महिला पुलिस कर्मी ,थाना प्रभारी ,एसडीपीओ और एसपी का मोबाइल नंबर दिया गया है. महिलाओं को पुलिस Confidence build up करने का काम करेगी.