साहिबगंज: शुक्रवार को कोविड-19 के नॉडल पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सहिबगंज से सटे बिहार और बंगाल बॉर्डर को सील करने का आदेश जारी किया है. साहिबगंज में किसी भी वाहन को इंट्री करने से पहले ई-पास दिखाना होगा. आने जाने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. लेकिन शनिवार की सुबह जब ईटीवी भारत की टीम झारखंड-बिहार बॉर्डर पर पहुंची तो हकीकत सामने आ गई.
चूकि, बिहार के बॉर्डर से सटे भागलपुर में 16 जुलाई तक लॉकडाउन लगा हुआ है. बावजूद इसके धड़ल्ले से दोनों जिला से वाहन का आवागमन हो रहा है. किसी भी तरह का ई-पास की जांच नहीं हो रही है. बेरिकेडिंग की व्यवस्था भी नहीं की गई है. स्वास्थ्य जांच के लिए मजिस्टेट की नियुक्ति कर दी गयी है, लेकिन स्वास्थ्यकर्मी बॉर्डर पर नदारत हैं. बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने भी कहा कि कोई व्यवस्था नहीं है. किसी प्रकार की कोई जांच नहीं हो रही है.