झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिला की हत्या की कोशिश, अज्ञात युवकों ने किया गला रेतने का प्रयास - Jharkhand latest news

साहिबगंज में अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात युवकों द्वारा महिला की हत्या की कोशिश की गयी. जख्मी हालत में महिला अस्पताल में भर्ती है.

Attempt to murder woman in Sahibganj
Attempt to murder woman in Sahibganj

By

Published : Apr 12, 2022, 9:50 PM IST

साहिबगंजः जिला के नगर थाना क्षेत्र के तालबनना में एक महिला पर जानलेवा हमला किया गया. अज्ञात युवकों ने महिला की गला रेतकर उसे जान से मारने का प्रयास किया है. जख्मी हालत में महिला को प्राथमिक उपचार के लिए परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. घटना सोमवार रात की बताई जा रही है.

शहर के नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात युवकों ने महिला की हत्या की कोशिश की. घटना को लेकर प्राप्त जानकारी अनुसार तालबनना निवासी सोनेलाल पासवान की पत्नी रानी देवी को गांव के ही अज्ञात दो युवकों के द्वारा गला रेतकर मारने का किया प्रयास किया है. घायल महिला फिलहाल कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. इधर जब घायल महिला से इशारों में पूछा गया तो उनके द्वारा इशारों में बताया गया गांव के ही दो लोगों के द्वारा उसे मारने का प्रयास किया गया था.

वहीं घायल महिला रानी देवी की परिजन मीना देवी ने घटना को लेकर बताया कि वो लोग घर के बाहर में बैठे थे. इसी दौरान दो अज्ञात लड़के अचानक घर में घुसकर उनकी चचेरी बहू जानलेवा हमला किया और उसकी गला रेतकर मारने का प्रयास किया. इस दौरान घर में सिर्फ वही दोनों थे क्योंकि महिला के पति सोनेलाल पासवान काम के सिलसिले में बाहर चले गए थे. वहीं मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी ने बताया घटना की सूचना प्राप्त होने के बाद घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मामले से संबंधित पुलिस की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details