झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: सहायक अध्यापक संघ का आंदोलन, दस मांगों को लेकर जिला परियोजना कार्यालय का किया घेराव

साहिबगंज के प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित शिक्षकों ने अपनी दस मांगों (Teachers Association Protest for Ten Demands) को लेकर जिला परियोजना कार्यालय का घेराव किया (Assistant Teachers Association Protest In Sahibganj). शिक्षक ढोल- बाजा के साथ जिला परियोजना कार्यालय पहुंचे थे.

Assistant Teachers Association protest
Assistant Teachers Association protest

By

Published : Nov 20, 2022, 9:03 AM IST

साहिबगंज: झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ जिला इकाई के बैनर तले प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित शिक्षकों ने जिला परियोजना कार्यालय का घेराव किया (Assistant Teachers Association Protest In Sahibganj). शिक्षक अपनी दस मांगों को लेकर डीएसई और कार्यालय कर्मियों पर जमकर बरसे (Teachers Association Protest for Ten Demands). शिक्षक ढोल- बाजा के साथ जिला परियोजना कार्यालय पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें:झारखंड राज्य स्थापना विशेष: कैसे सुधरे शिक्षा व्यवस्था, पढ़ाने से ज्यादा आंदोलन करते रहे हैं शिक्षक

शिक्षकों की मांग: इनकी मांग थी कि सभी सहायक अध्यापकों के प्रमाण पत्र की जांच अविलंब सुनिश्चित की जाए. प्रमाण पत्र जांच के बाद इसे ई विधा वाहिनी पोर्टल पर अपलोड किया जाए ताकि सहायक अध्यापक विभागीय आंकलन परीक्षा फार्म भर सके. अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों का 21 महीना भुगतान नवंबर तक दिया जाए. शून्य बायोमेट्रिक के लंबित मानदेय का भुगतान किया जाए. न्यायिक हिरासत में रहे कतिपय पारा शिक्षकों को अविलंब योगदान की अनुमति देते हुए मानदेय भुगतान किया जाए. कार्यालय के दो कर्मियों को कार्य और दायित्व से मुक्त किया जाए सहित अन्य मांग रखा.

देखें वीडियो
संघ के नेता ने कहा: प्रदेश महासचिव विकास कुमार चौधरी ने कहा कि परियोजना कार्यालय में प्रतिनियुक्त कुछ कर्मचारी दलाली की दुकानदारी चला रहे हैं. कार्यालय में सहायक अध्यापक के शोषण करने की दुकानदारी नहीं चलने देंगे. हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं. विभाग तत्काल प्रतिनियुक्त आरोपी कर्मचारी निलंबित करें वरना संघ आंदोलन तेज करेगा. हम मुख्यमंत्री और सचिव से आंख से आंख मिलाकर बात करते हैं. यहां के पदाधिकारी और कर्मियों की लेटलतीफी नहीं चलने देंगे.शिक्षक सर्टिफिकेट जांच का विषय: जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश कुमार पासवान ने कहा कि शिक्षक सर्टिफिकेट जांच का मामला है. जिसमें 60 प्रतिशत जांच करा लिया गया है. जिला में 2017 सहायक अध्यापक है. शेष शिक्षक विलंब से जांच करने के लिए कागजात जमा करवा चुके हैं. कोई बिहार बोर्ड तो कोई झारखंड बोर्ड तो कोई अन्य बोर्ड से है. जांच में समय लगता है. आशा है 30 नवंबर तक काम पूरा कर लेंगे. कुछ राज्यस्तरीय मामला है जो हमसे बाहर की मांग है. कुछ आरोप है तो जांच करा लेता हूं. दोषी पाए जाते हैं तो कार्य में बदलाव कर दूंगा. शिक्षकों से अपील है कि अपनी उर्जा अधिक से अधिक स्कूल में रहकर छात्रों का जीवन संवारने में खर्च करें तो उनकी जिंदगी बन जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details