साहिबगंज: झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ जिला इकाई के बैनर तले प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित शिक्षकों ने जिला परियोजना कार्यालय का घेराव किया (Assistant Teachers Association Protest In Sahibganj). शिक्षक अपनी दस मांगों को लेकर डीएसई और कार्यालय कर्मियों पर जमकर बरसे (Teachers Association Protest for Ten Demands). शिक्षक ढोल- बाजा के साथ जिला परियोजना कार्यालय पहुंचे थे.
साहिबगंज: सहायक अध्यापक संघ का आंदोलन, दस मांगों को लेकर जिला परियोजना कार्यालय का किया घेराव - Sahibganj news
साहिबगंज के प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित शिक्षकों ने अपनी दस मांगों (Teachers Association Protest for Ten Demands) को लेकर जिला परियोजना कार्यालय का घेराव किया (Assistant Teachers Association Protest In Sahibganj). शिक्षक ढोल- बाजा के साथ जिला परियोजना कार्यालय पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें:झारखंड राज्य स्थापना विशेष: कैसे सुधरे शिक्षा व्यवस्था, पढ़ाने से ज्यादा आंदोलन करते रहे हैं शिक्षक
शिक्षकों की मांग: इनकी मांग थी कि सभी सहायक अध्यापकों के प्रमाण पत्र की जांच अविलंब सुनिश्चित की जाए. प्रमाण पत्र जांच के बाद इसे ई विधा वाहिनी पोर्टल पर अपलोड किया जाए ताकि सहायक अध्यापक विभागीय आंकलन परीक्षा फार्म भर सके. अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों का 21 महीना भुगतान नवंबर तक दिया जाए. शून्य बायोमेट्रिक के लंबित मानदेय का भुगतान किया जाए. न्यायिक हिरासत में रहे कतिपय पारा शिक्षकों को अविलंब योगदान की अनुमति देते हुए मानदेय भुगतान किया जाए. कार्यालय के दो कर्मियों को कार्य और दायित्व से मुक्त किया जाए सहित अन्य मांग रखा.
TAGGED:
सहायक अध्यापक संघ का आंदोलन