साहिबगंज: कोरोना वायरस को लेकर देशभर में 3 मई तक केलिए लॉकडाउन किया गया है. साहिबगंज में नगर थाना के एएसआई अपने मूल वेतन से इस संकट की घड़ी में 300 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को एक समय का भोजन खिला रहे हैं. इस दौरान वह सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं.
साहिबगंज में अपनी सैलरी से 300 से ज्यादा लोगों को खाना खिला रहे एएसआई, दुकानदार भी दे रहे साथ - साहिबगंज न्यूज
देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी को लेकर पूरे देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में गरीब मजदूरों के सामने खाने की समस्या पैदा हो गई है. इसके लिए कई सामाजिक संस्थाएं और लोग भी गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
अपनी सैलरी से 300 से ज्यादा लोगों को खाना खिला रहे एएसआई
प्रमोद कुमार साहनी ने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन का पालन करें और घर में सुरक्षित रहें. वहीं, एएसआई के सहयोगी ने कहा कि नगर थाने के समीप गांधी चौक के पास सभी जरूरतमंद लोगों को पूड़ी सब्जी खिला रहे हैं.गांधी चौक के समीप सारे दुकानदार मिलकर एएसआई प्रमोद कुमार साहनी की इस इस काम में मदद कर रहे हैं.