साहिबगंज: जिले की 3 विधानसभा सीट बोरियो, बरहेट और राजमहल में से केवल राजमहल में ही बीजेपी अपना खाता खोल पाई. बोरियो और बरहेट दोनों पर ही जेएमएम ने कब्जा जमा लिया वहीं राजमहल से बीजेपी के अनंत ओझा अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. अनंत ओझा की इस जीत से क्षेत्र के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. इसी उत्साह में अनंत ओझा ने मंगलवार को विजय जुलूस निकालकर लोगों को धन्यवाद दिया.
साहिबगंजः राजमहल विधायक अनंत ओझा ने निकाला विजय जुलूस, जीत के लिए लोगों को दिया धन्यवाद - rajmahal assembly seat
राजमहल विधानसभा सीट से बीजेपी के अनंत ओझा अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. इस जीत की खुशी में उन्होंने मंगलवार को शहर भर में विजय जुलूस निकालकर लोगों को धन्यवाद दिया.
विजय जुलूस में अनंत ओझा
ये भी पढ़ें: रामगढ़ से ममता देवी ने भेदा आजसू का किला, कहा- जनता की है यह जीत
जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है
अनंत ओझा ने पैदल मार्च करते हुए शहर का भ्रमण किया और रूक-रूक कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया. मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी जीत जनता की जीत है. जनता ने एक बार फिर उनपर भरोसा जताया है, ऐसे में उनकी जिम्मेदारियां और बढ़ गई हैं. वहीं इस दौरान उन्होंने जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का वादा भी किया.